Live News

अग्रवाल सोशल क्लब ने किए श्री राम ध्वज वितरण

Share News
8 / 100

खुर्जा। अग्रवाल सोशल क्लब ने खुर्जा नगर में श्री राम के ध्वज वितरण किया। इस दौरान लोगों ने ध्वज लेकर श्री राम के जोरदार जयकारे लगाए।

अयोध्या में 500 वर्ष बाद श्री राम अपने महल अयोध्या में विराजमान होंगे 22 जनवरी को श्री राम टेंट से निकलकर अपने महल में विराजमान होंगे, जिसका पूरे देश ही नहीं खुर्जा नगर की पॉटरी नगरी में भी बड़े उत्साह के साथ श्री राम स्थापना दिवस महापर्व दिवाली की तरह मनाया जाएगा। जिसमें अग्रवाल सोशल क्लब खुर्जा ने श्री राम की अग्र पताका का नगर में वितरण शुरू कर दिया है, जिससे लोग अपने प्रतिष्ठानों पर श्री राम की अग्र पताका फहराकर। धर्म लाभ कमा सके इस दौरान उपस्थित लोगों में सचिन अग्रवाल, मनीष जिंदल, पियूष अग्रवाल, कुशाग्र अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, यश बंसल, श्याम सुन्दर, अमित अग्रवाल और गौरव बिंदल सहित अन्य लोगो का सहयोग रहा

8 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *