google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

आगरा : CA पत्नी ने कहा- मेरा पति नपुंसक…

आगरा में एक चार्टेंड एकाउंटेंट युवती की धोखे से एक नपुंसक युवक से शादी करा दी गई। शादी के बाद सुहागरात पर पत्नी का यह बात पता चली। इसके बाद ससुराल वालों ने कहा उसका इलाज चल रहा है, जल्द ही ठीक हो जाएगा। इसके 5 बाद भी वह सही नहीं हुआ। फिर ससुराल के लोगों ने मुझ पर जेठ से बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया।

मेरे मना करने पर मेरे साथ जेठ ने जबरदस्ती की। मेरे विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मेरे साथ मारपीट की। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शिकायत के बाद शाहगंज थाना में पति और ससुरालियों पर FIR दर्ज की गई है। मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता शाहगंज क्षेत्र की निवासी है और गुरुग्राम में एक मल्टी नेशनल कंपनी में चार्टेंड एकाउंटेंट है। उसने पुलिस आयुक्त, आगरा को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि ससुरालीजनों ने साजिश के तहत 10 मई 2024 को उसका विवाह गुरुग्राम निवासी इंजीनियर सचिन मित्तल से कराया गया। शादी की पहली रात ही पति के नपुंसक होने का पता चल गया था।

सास रानी ने पति का इलाज चलने और जल्द ठीक होने का आश्वासन देकर चुप करा दिया। बाद में यह पता चला कि पति, सास-ससुर और जेठ सभी को इस सच्चाई की पहले से जानकारी थी। सभी लोगों ने जानबूझकर इस बात को छिपाया। आरोप है कि विवाह के कुछ माह बाद ही ससुराल पक्ष ने बच्चे पैदा करने के नाम पर पीड़िता पर जेठ आशीष से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई।

पीड़िता ने बताया- 11 नवंबर को मेरे पति सचिन अमेरिका चले गए। 23 नवंबर की रात लगभग 10 बजे जब मैं अपने कमरे में अकेली थी, तब मेरा जेठ आशीष मित्तल जबरन धक्का देकर कमरे में घुस आया और मेरे साथ अश्लील हरकतें करते हुए जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। मेरे विरोध करने और सास को आवाज देने पर वह मुझे धमकी देते हुए भाग गया, तथा मेरी सास ने मुझे चुप रहने को कहा। इस घटना के पश्चात मैं गहरे अवसाद में चली गई।

25 नवंबर 2025 को जब मेरे पति सचिन अमेरिका से वापस आए, तब मैंने उन्हें पूरी घटना बताई, परंतु उन्होंने मुझे ही धमकाकर चुप रहने को कहा।

मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी इसके बाद 29 नवंबर को सुबह लगभग 9 बजे, मेरे पति सचिन, सास रानी मित्तल, ससुर नरेश मित्तल और जेठ आशीष मित्तल ने एकराय होकर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की। भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मुझे धमकी दी कि यदि मैंने जेठ द्वारा किए गए कृत्य के प्रयास के बारे में किसी को बताया तो मेरे पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे।

मैंने रोते हुए अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। तब उन्होंने एक रिश्तेदार को सूचित किया, जो अपने पति नवल गोयल के साथ तुरंत मेरे ससुराल पहुंचीं। उनके सामने भी सभी लोग मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट कर रहे थे। मैं जमीन पर पड़ी हुई थी और मेरे पति सचिन और सास रानी मित्तल मुझे जान से मारने की नीयत से मेरा गला दबा रहे थे।

डॉ. इशिता के हस्तक्षेप पर मुझे धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया गया। वे मुझे अपने साथ अपने घर ले गईं और मेरे पिता को पूरी जानकारी दी। शाम लगभग 5 बजे मेरे माता-पिता गुरुग्राम पहुंचे और मेरी दयनीय स्थिति देखकर मुझे आगरा ले आए, जहां मेरा उपचार कराया गया।

एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया-पीड़िता ने पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्पीड़न और रेप के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *