आगरा : कोहरे का कहर: 5 ट्रक और दो कारों में भीषण टक्कर
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में घने कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया. थाना इरादत नगर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-ग्वालियर रोड पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण 7 वाहनों की आपसी टक्कर में कम से कम दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 से 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कोहरे की वजह से विजिबिल्टी लगभग शून्य हो गई थी. 5 ट्रक और दो कारें एक-दूसरे से टकरा गईं. घने कोहरे के चलते चालक आगे की स्थिति ठीक से देख नहीं पाए और एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ते चले गए. हादसे की सूचना मिलते ही इरादत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए.
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, हालांकि कुछ की चोटें गंभीर हैं. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में घना कोहरा मुख्य वजह नजर आ रहा है, जिसके चलते वाहन चालकों को पर्याप्त दूरी बनाए रखने में दिक्कत हुई. अधिकारियों ने चालकों से अपील की है कि ऐसे मौसम में विशेष सावधानी बरतें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें, गति कम रखें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

