News

Agra News : फ्रेंड से कोर्ट-मैरिज करने पहुंची लड़की, बहन को उठाने पहुंचा भाई…वकीलों का हंगामा

Share News

आगरा, आगरा कोर्ट में शुक्रवार को हंगामा हो गया। एक लड़की अपने ब्वॉय फ्रेंड से कोर्ट मैरिज करने पहुंची थी। तभी ये बात परिजनों को पता चल गई। उसका भाई कोर्ट के अंदर आ गया। खींचकर ले जाने लगा।

इस पर कोर्ट के बाहर वकीलों ने उसे घेर लिया। लड़की कह रही थी-‘मैं बालिग हूं, अपनी मर्जी से शादी करने का मुझे हक है। तुम मुझे नहीं रोक सकते हो।’ लड़की का भाई पुलिस में ट्रेनी दरोगा है। इसके बाद पुलिस उसे की मौजूदगी में परिजन उसे चौकी ले गए।

आगरा के दीवानी में एक युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे। युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई। थोड़ी देर में वो भी पहुंच गए। यहां पर उन्होंने युवती को अपने साथ चलने को कहा। युवती ने साथ चलने से मना कर दिया। इसको लेकर हंगामा कर दिया।

वो युवती को अपने साथ ले जाने पर अडे़ गए। युवती उनके साथ नहीं जाना चाहती थी। हंगामा होने पर अधिवक्ता भी जुट गए। दीवानी में तैनात स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवान और पुलिस भी आ गई।

एसएसएफ के जवानों ने परिजनों को शांत कराया। इस बीच युवती का प्रेमी मौके से कहीं चला गया। पुलिस युवती और उसके परिजनों को थाने ले गई। जहां पर परिजन युवती को मनाने में जुटे हुए हैं। युवती बार-बार उसी लड़के शादी की जिद कर रही है। लेकिन, परिजन उसे किसी तरह समझाने में लगे हैं। फिर थोड़ी देर वो परिजनों के साथ घर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *