google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

आगरा : छात्रा चोटी करके नहीं पहुंची, स्कूल मैनेजर ने घूसे मारे, मुंह पर लोटा फेंका, बेहोश हुई

आगरा में छात्रा दो चोटी बनाकर स्कूल नहीं पहुंची तो टीचर और मैनेजर ने उसे घूसे मारे। छात्रा के नाक-कान से खून निकलने लगा। ये खबर मिलते ही परिवार वाले भागते हुए स्कूल पहुंचे। बेटी की हालत बिगड़ती देख उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे एसएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है।

भाई अमित तोमर ने कहा- मेरी बहन ने दो चोटी नहीं की तो स्कूल वालों ने उसके साथ मारपीट की। ऐसे टीचर पर कार्रवाई होनी चाहिए। रोज हजार नियम बनाने वाले स्कूल को सीज किया जाना चाहिए। स्कूल के मैनेजर और उनकी पत्नी ने बहन को मारा है। हमने पुलिस में इसकी शिकायत की है।

एक चोटी करके स्कूल पहुंचने पर प्रबंधक और उसकी पत्नी ने छात्रों से मारपीट की। छात्रा को एसएन अस्पताल लाते समय उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। पिटाई से छात्रा बेहोश हो गई। सैंया के मोहनपुर में पंडित मूंगाराम बाबूजी इंटर कॉलेज है। श्रीभगवान शर्मा इसके प्रबंधक हैं। कॉलेज में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रोज की तरह स्कूल पहुंची। छात्रा ने बताया- स्कूल के गेट पर पहुंचते ही उसे दो चोटी नहीं बनाने की बात कहकर रोक दिया गया।

तभी वहां प्रबंधक श्रीभगवान शर्मा भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि एक तो लेट आई हो और दो चोटी भी नहीं बनाई हो। तुम्हें एंट्री नहीं मिलेगी। इस दौरान प्रबंधक की पत्नी भी वहां मौजूद थीं

छात्रा ने कहा- मैंने एक चोटी बनाई है। आज दो चोटी बनाना भूल गई। इस पर उसकी प्रबंधक बहस करने लगे। उनकी पत्नी ने मेरे बाल पकड़ लिए। प्रबंधक ने मुझे थप्पड़ मारा। मैंने इसका विरोध किया तो एक टीचर भी आ गए। उन्होंने मेरे चेहरे पर लोटे से मार दिया। मेरे नाक और कान से खून निकलने लगा। मैंने अपने पापा को भी फोन कर दिया। घर से परिवार के लोग पहुंचे और विरोध जताया।

पिता ने बताया- जब हम लोग स्कूल पहुंचे तो बेटी के नाक-कान से खून बह रहा था। बेटी की तबीयत खराब होने लगी। उसे सैंया के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचते ही बेटी बेहोश हो गई।



Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *