google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Politics

अजय राय बोले- RSS में रं**वों की फौज भरी, मोहन भागवत पहले खुद शादी करें

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लेकर विवादित बयान दिया। शुक्रवार को वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में कहा- RSS में नीचे से ऊपर तक रं**वों की फौज भरी हुई है।

उन्होंने कहा- संघ प्रमुख पहले खुद शादी करें। इसके साथ ही दिशा-निर्देश जारी करें कि RSS के लोग भी तत्काल शादी करें और बच्चे पैदा करें। RSS में तो महिलाएं हैं ही नहीं। उनका सम्मान भी नहीं होता है।

दरअसल, मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली में कहा था- परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए, लेकिन इससे अधिक नहीं। इससे संतुलन बनाए रखने और समुचित विकास सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। अभी जन्म दर में गिरावट आ रही है और हिंदुओं में यह गिरावट तेजी से बढ़ रही है।

मोहन भागवत ने यह भी कहा था- मैंने यह नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा या किसी और को रिटायर हो जाना चाहिए। मैं 80 की उम्र में भी शाखा लगाऊंगा। हम किसी भी समय रिटायर होने के लिए तैयार हैं। संघ हमसे जिस भी समय तक काम कराना चाहेगा, हम काम करने के लिए तैयार हैं।

संघ प्रमुख के इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए पलटवार किया। उन्होंने शुक्रवार को X पर लिखा- रिटायर होऊंगा, न होने दूंगा। जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए। ये दोहरापन अच्छा नहीं। अपनी बात से पलटने वालों पर पराया तो क्या, कोई अपना भी विश्वास नहीं करता है। जो विश्वास खो देते हैं, वो राज खो देते हैं।

अब अजय राय के 4 चर्चित बयान पढ़िए

  • 3 महीने पहले वाराणसी में कहा था- जो नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी जशोदा बेन के सिंदूर की हिफाजत नहीं कर पाए, वह आपरेशन सिंदूर की बात कर रहे हैं। सेना के कामों का श्रेय अपना पोस्टर लगाकर ले रहे हैं। उनके मुंह से ऐसी बाते शोभा नही देतीं।
  • 4 मई, 2025 कहा था- जब सरकार ने राफेल खरीदा था, तब रक्षा मंत्री ने उसमें नीबू-मिर्च बांध दिया था। क्या यह राफेल नींबू मिर्च बांधने के लिए आया है? आखिर कब राफेल से नींबू हटेगा और कब यह अपना काम करेगा। इस बारे में जनता जानना चाहती है।
  • 18 अगस्त, 2025 को बलिया में कहा था- चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद करके मोदी को जिताया गया। मैं 7 राउंड तक आगे चल रहा था। दोपहर 1 बजे तक वेबसाइट बंद की गई। शाम 5 बजे अचानक यह घोषित कर दिया गया कि मोदी जीत गए है।
  • 19 दिसंबर, 2024 को गोरखपुर में जनेऊ दिखाकर कहा था- देखो हम भी ब्राह्मण हैं। 24 कैरेट वाले ब्राह्मण हैं।
Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *