अलीगढ़ : शादी में बीफ का काउंटर लगाने पर बवाल, भाजपा नेता के बेटे को पीटा
अलीगढ़ में एक दावत-ए-वलीमा (रिसेप्शन) कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि यहां पर बीफ परोसा जा रहा था। उसके लिए अलग से काउंटर लगाए थे। रिसेप्शन में भाजपा नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। काउंटर पर बीफ का स्टिकर देखकर भाजपा नेता और जवां नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे आकाश ने विरोध किया।
पुलिस को सूचना देने के बाद काउंटर का वीडियो बनाने लगा। यह देखकर कैटरिंग के काम में लगे कर्मचारी भड़क गए। वीडियो बनाने का विरोध करने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बहस करने लगे। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले। बीच-बचाव के लिए आए लोगों को भी दौड़ा-दौड़कर पीटा गया।
पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। इस दौरान कैटर्स के समर्थन में बसपा नेता समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। थाने के अंदर भी बवाल होने लगा। एक घंटे तक कहासुनी होती रही। हाथापाई की नौबत आ गई।
पुलिस ने बीच-बचाव कर हालात काबू में किए और कैटर्स समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया। उसके बाद एफएसडीए की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा। उन्होंने वहां से खाने के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए।

