अलीगढ़ : सूप में लोहे के तार निकले, अग्रवाल युवा संगठन के पदाधिकारी अस्पताल में भर्ती
अलीगढ़ आगरा रोड स्थित एक होटल में गुरुवार रात को जमकर हंगामा हुआ। होटल में सूप के अंदर लोहे के तार निकले। अग्रवाल युवा संगठन के एक पदाधिकारी की हालत बिगड़ गई। उसके मुंह से खून निकलने लगा।
जब अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें देखा तो तत्काल भागकर नजदीक के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उनकी जांच की। वहीं, जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और उनका इलाज जारी है। पदाधिकारियों ने होटल में जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की बात कही। श्री अग्रवाल युवा संगठन के देखरेख में हर साल की तरह इस बार भी अग्रसेन जयंती का महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इसी तैयारियों को लेकर संगठन की बैठक गुरुवार को आगरा रोड के होटल गोल्ड इन लीफ में चल रही थी। बैठक के दौरान ही सूप ऑर्डर किया गया था।
बताया जा रहा है कि जैसे ही संगठन के महामंत्री विवेक अग्रवाल ने सूप पिया, उसके कुछ देर बाद ही उन्हें उल्टी होने लगी और मुंह से खून निकलने लगा। देखते ही देखते उनकी हालत गंभीर हो गई और वह बेहोशी की हालत में आ गए। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारी उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे।
महामंत्री को लेकर जहां संगठन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने होटल संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
श्री अग्रवाल युवा संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि होटल की लापरवाही के कारण उनके महामंत्री की जान पर बन आई है। इस मामले में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की जाएगी। क्योंकि जब सूप की जांच की गई तो उसमें से लोहे की तार निकली हैं, जो स्टाफ की लापरवाही का नतीजा है।