अलीगढ़ : चाइनीज मांझे से कटा टीचर का चेहरा
अलीगढ़ में रविवार शाम चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक टीचर बुरी तरह से घायल हो गया। हाथरस जिले में तैनात एक शिक्षक अपने भाई के साथ रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद इलाके से गुजर रहे थे, अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से चेहरा बुरी तरह से कट गया। शिक्षक का चेहरा लहूलुहान हो गया। उनकी नाक और गाल कट गए और खून बहने लगा।
भाई ने तुरंत लोगों की मदद ली और उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल ले गया। वहां चिकित्सकों ने इलाज किया और चेहरे पर पांच टांके लगाए। डॉक्टरों के अनुसार, घाव गंभीर तो थे लेकिन समय पर इलाज मिलने से बड़ा नुकसान टल गया।
भाई को स्टेशन से लेकर लौट रहे थे घर घायल शिक्षक की पहचान देवेंद्र उपाध्याय के रूप में हुई है। उनके भाई लवकुश उपाध्याय पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल हैं और रायबरेली जिले में तैनात हैं। रविवार को छुट्टी पर घर आए लवकुश अपने भाई को लेने स्टेशन गए थे। देवेंद्र उपाध्याय हाथरस में शिक्षक हैं। रविवार को हाथरस से अलीगढ़ पहुंचे थे। घर लौटते समय मसूदाबाद बस स्टैंड के पास यह हादसा हो गया।
चाइनीज मांझों पर प्रतिबंध होने के बाद हो रही बिक्री चाइनीज मांझे पर प्रशासन ने पहले ही रोक लगा रखी है। यह मांझा बेहद खतरनाक होता है। इसकी धार से इंसान का गला या शरीर आसानी से कट सकता है। इसके बावजूद शहर में खुलेआम बिक्री हो रही है। अक्सर देखने में आता है कि लोग पतंगबाजी के दौरान खुद भी घायल हो जाते हैं और राह चलते लोग भी इसकी चपेट में आ जाते हैं।
शिक्षक के भाई ने की अपील घटना के बाद लवकुश उपाध्याय ने बताया कि हादसे में उनके भाई की जान बच गई। इस वजह से उन्होंने किसी तरह की पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे खतरनाक मांझों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। उनका कहना है कि प्रशासन को भी और सख्ती बरतनी चाहिए ताकि इनकी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगे और भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना न हो।