Latest

अलीगढ़ : नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, हुई तोड़फोड़

Share News

अलीगढ़ नगर निगम में शनिवार को दूसरी बोर्ड बैठक में हंगामा और तोड़फोड़ हुई। मेयर ने बोर्ड की बैठक निरस्त कर दी। जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी के पार्षद विरोध करने लगे। उन्होंने कुर्सियां और टेबल उठाकर फेंकने शुरू कर दिए।

इतना ही नहीं आपस में भी कई पार्षदों के बीच तनातनी हो गई। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे को देखते हुए मेयर प्रशांत सिंघल बैठक से निकल गए। लेकिन पार्षदों ने उनकी गाड़ी का घेराव कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

नगर निगम की दूसरी बैठक शनिवार को थी। इस बैठक में नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव होना था। कार्यकारिणी के खाली हुए 6 पदों पर पार्षदों का चुनाव पर्ची निकालकर होना था। जब पर्चियां निकालनी शुरू की गई तो भाजपा के 5 पार्षद बाहर हो गए। जिससे उप सभापति के चुनाव पर खतरा आ गया।

उप सभापति के चुनाव के लिए कार्यकारिणी में भाजपा के पार्षदों का बहुमत होना चाहिए था। ऐसे में महापौर प्रशांत सिंघल ने चुनाव की बैठक को स्थगित करने का फैसला ले लिया। जैसे ही यह फैसला लिया गया। समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। नारेबाजी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने कुर्सियां उठाकर इधर-उधर फेंकी।

चुनाव की बैठक निरस्त होने के बाद पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर निगम में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। उन्होंने भाजपा के मेयर प्रशांत सिंघल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर महिला पार्षदों ने अपनी चुड़ियाँ उतारकर मेयर को देनी चाही, इससे पहले मेयर बैठक से निकल गए।

जिसके बाद पार्षदों ने भगोड़ा मेयर हाय-हाय और नगर आयुक्त मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। रास्ते में उन्होंने मेयर की गाड़ी का भी घेराव कर लिया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने जैसे-तैसे करके मामले को शांत कराया। सपा पार्षदों का कहना था कि भाजपा के जनप्रतिनिधि लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं और अधिकारी इसमें उनका साथ दे रहे हैं।

नगर निगम की कार्यकारिणी में 12 सदस्य रहते हैं। वर्तमान कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में से वार्ड 43 पार्षद अंजना गुप्ता, वार्ड 63 पार्षद आराधना मित्तल, वार्ड 37 पार्षद कुलदीप पांडेय, वार्ड 76 पार्षद दीपू शर्मा, वार्ड 81 पार्षद नदीम खान और वार्ड 19 पार्षद विनोद कुमार की पर्ची बाहर निकाली गई, जो सेवानिवृत्त हो गए।

जिसके बाद कार्यकारिणी में बचे वार्ड 14 पार्षद दिनेश कुमार, वार्ड 64 पार्षद मो. गुलज़ार, वार्ड 83 पार्षद मुशर्रफ़ हुसैन, वार्ड 72 पार्षद हाफिज अब्बासी, वार्ड 45 पार्षद मो. शाक़िर और वार्ड 6 पार्षद रीनू सैनी बचे हुए हैं। इनके साथ साथ 6 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है, लेकिन इस चुनाव को मेयर ने अगली तारीख घोषित होने तक के लिए रोक दिया है। इसी के कारण जमकर हंगामा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *