अलीगढ़ : मंदिर में शिवलिंग की तोड़फोड़
अलीगढ़ के इगलास कस्बे में स्थित प्राचीन बनखंडी महादेव मंदिर में एक व्यक्ति ने शिवलिंग पर ईंट से हमला किया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि व्यक्ति मंदिर में प्रवेश करता है। वह पहले घंटा बजाता है। इसके बाद वहां रखी ईंट से शिवलिंग पर वार करता है और मौके से फरार हो जाता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इगलास कोतवाली पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
असावर बनखंडी महादेव मंदिर काफी प्राचीन है और क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।