अलीगढ़ : रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, रात से जिले में रुक-रुक कर हो रही बरसात
अलीगढ़ बुधवार सुबह से ही मौसम सुहावना है और लगातार बारिश हो रही है। रिमझिम बरसात के कारण मौसम में ठंडक आ गई है और उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। जिले में पिछले सप्ताह ताबकतोड़ बारिश हुई थी। जिसके बाद मौसम खुल गया था।
लेकिन मंगलवार रात से फिर जिले में बारिश शुरू हो गई है। रात भर हल्की-हल्की बरसात होती रही, जिसेक बाद सुबह से ही बरसात शुरू हो गई है, जो लगातार हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जहां जिले के तापमान में गिरावट आर्इ है, वहीं दूसरी ओर लोगों को हल्की ठंडक का एहसास भी हो रहा है।
शहर के कई इलाकों में भरा पानी
बारिश के कारण एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी ओर यह कई लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बना हुआ है। शहर के कई इलाकों में भीषण जलभराव है, जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
शहर के शाहजमाल, ईदगाह, हाथी डूबा, एडीएम कालोनी इलाके में बारिश का पानी भरा हुआ है। जिसके कारण पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। यहां अस्थाई रूप से झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों को पलायन करने की नौबत भी आ गई है। वहीं शहर की पॉश कालोनी विद्यानगर, दुर्गावाड़ी, मैरिस रोड, केला नगर इलाके में भी लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम के राहत शिविर लगातार चालू
बारिश में लोगों को राहत देने के लिए शुरू हुए नगर निगम के राहत शिविर लगातार चालू हैं। निगम की ओर से यहां सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे व्यवस्था की गर्इ है। जिससे निराश्रित लोग यहां आकर आसरा ले सकें। राहत शिविर में लोगों को भोजन और खाने पीने की सामग्री भी दी जा रही है।
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि नगर निगम की ओर से लगातार लोगों को राहत देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमजन अपनी किसी भी तरह की शिकायत या परेशानी बताने के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 0571-2750250 और 7500441344 पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं। जिसके बाद उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाएगा।