Dailynews

अलीगढ़ का युवक पाकिस्तान में हुआ गिरफ्तार, सोशल मीडिया के प्यार के लिए किया बॉर्डर पार

Share News
6 / 100

सोशल मीडिया पर बात हुई, फिर मिलने का वादा किया। इसी एक वादे के लिए अलीगढ़ का एक युवक बिना पासपोर्ट वीजा के बॉर्डर पार कर गया। युवक के पास पाकिस्तान जाने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके बाद उसे पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह युवक अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के नगला खटकारी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक पंजाब के बॉर्डर से पाकिस्तान में दाखिल हुआ है और उसे पाकिस्तान के मोजा मोंग इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद उसके खिलाफ जांच शुरू हो गई है।

फेसबुक पर पाकिस्तानी युवती से हुई थी बात

अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के गांव नगला खिटकारी निवासी बादल बाबू (30) दिल्ली में रहकर काम करता था। वह दिल्ली में सिलाई का काम करता था। कुछ महीने पहले उसकी फेसबुक पर पाकिस्तान में रहने वाली एक युवती से बातचीत हुई थी और दोनों के बीच प्यार मुहब्बत हो गई।

अब युवक पर आरोप है कि उसने बिना किसी वैध दस्तावेज के पाकिस्तानी बॉर्डर को पार किय है। यह घटना 27 दिसंबर की बतायी जा रही है।पाकिस्तान की पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी महिला से जुड़ा था और उससे मिलने के लिए पाकिस्तान आया था।

दीवाली से पहले आया था अलीगढ़

पाकिस्तान में पकड़ा गया युवक नगला खिटकारी निवासी 30 वर्षीय बादल बाबू पुत्र कृपाल सिंह है। वह दिल्ली में रहकर कपड़े कंपनी में काम करता है। यहां पर वह सिलाई का काम करता था।परिवार में तीन भाईयों में वह दूसरे नंबर का है।

युवक के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया (फेसबुक ) पर पाकिस्तानी युवती से बातचीत करने का सिलसिला शुरू हुआ था। वह दीवाली से करीब 20 दिन पहले ही घर आया था। जाते वक्त अपने पहचान पत्र व अन्य कागजात घर पर ही छोड़कर दिल्ली चला गया।

30 नवंबर को की थी वीडियो कॉल

युवक के पिता ने बताया कि 30 नवंबर को उसने वीडियो कॉल की थी और घर पर सभी से बातचीत की थी।उसने बताया कि में जिस काम से आया हूं मेरा वो काम हो गया है। इसके बाद से दुबारा उसकी अपने घर पर बातचीत नहीं हुई।

वहीं बताया जा रहा है कि पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि बादल बाबू को बिना दस्तावेज के गिरफ्तार किया गया है। जब युवक से वीजा और अन्य दस्तावेज मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका।इसके बाद उसे पाकिस्तान विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 13 व 14 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले भी की थी पाकिस्तान जाने की कोशिश

सूत्रों की माने तो पाकिस्तान पुलिस ने यह दावा किया है कि बादल बाबू पहले भी दो बार भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर चुका था। लेकिन वह सफल नहीं हो सका था। तीसरी बार, वह आखिरकार पाकिस्तान पहुंचने में कामयाब रहा।

पाकिस्तान में बादल ने अपनी फेसबुक महिला मित्र से मिलने का दावा किया है।बादल बाबू को पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन इलाके से बिना वैध दस्तावेज व वीजा के पकड़ा गया है।पाकिस्तान में बादल बाबू को अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पाकिस्तान में हो रही है मामले की जांच

बादल बाबू की गिरफ्तारी के बाद उसने पाकिस्तानी पुलिस को बताया है कि वह युवती के प्रेम में पाकिस्तान आया है। लेकिन पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। पाकिस्तान की पुलिस यह जांच कर रही है कि वास्तव में यह युवक युवती से बातचीत के बाद आया है या फिर उसके पाकिस्तान जाने के पीछे कोई अन्य कारण है।

दूतावास से नहीं आई है कोई सूचना

एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि अभी उनके पास युवक की कोई सूचना नहीं आई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से उन्हें भी इस तरह की जानकारी नहीं मिली है। एसपी ने बताया कि ऐसे मामलों में पहले दूतावास को जानकारी जाती है और फिर दूतावास से जिला प्रशासन को सूचना दी जाती है। लेकिन अभी तक उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *