अलवर : पुलिस पहरे के बीच निकलेगी दलित युवक की बारात, जानिए क्यों
अलवर (नरेन्द्र कुमार ) कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम टोड़ा में एक दलित युवती की शादी रविवार को कडे पुलिस पहरे में आयोजित की जाएगी। इस दौरान छह थानों का जाप्ता सहित दो डीएसपी मौजूद रहेंगे। बहतुकला थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि टोडा निवासी 23 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र जगन प्रसाद जाति जाटव ने कुछ दिन पूर्व बहतुकला थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी बहन की शादी 4 फरवरी 2024 को ग्राम टोड़ा में है। जिसकी बारात ग्राम कलसाडा थाना मालाखेड़ा से आ रही है।
गांव के कुछ असामाजिक तत्व शादी में निकाले जाने वाली घुड़चढ़ी व शादी के अन्य समारोहो में व्यवधान पैदा कर सकते हैं। और उक्त युवक ने शादी में सुरक्षा देने की मांग की। जिस पर पुलिस ने अमल करते हुए टोडा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सभी समुदायों के लोगों से सहयोग करने का आह्वान किया। भीम सेना प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को लड़की की घुडचूड़ी थाने के दौरान एएसपी सुरेश खींची, कठूमर, खेरली, बहतुकला, गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़ व बड़ौदामेव एवं लक्ष्मणगढ़ एवं कठूमर डीएसपी सहित आरएसी के जवान भी तैनात रहेंगे।