अमेरिका ने कर दिया वेनेजुएला पर हमला, धमाकों से दहली राजधानी
US Attack On Venezuela: वेनेजुएला की राजधानी कराकस में शनिवार तड़के करीब 2 बजे (स्थानीय समय) कम से कम सात जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. इसके साथ ही शहर के ऊपर लो-फ्लाइंग एयरक्राफ्ट भी देखे गए और उनकी जोरदार आवाज सुनी गई. CBS न्यूज के मुताबिक हमला अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर किया है. धमाकों के बाद से पूरे कराकस में अफरा-तफरी मच गई. धमाकों की आवाज सुनते ही कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए. सड़कों पर टैंक देखे जा रहे हैं. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में इमरजेंसी लगा दी है. अलग-अलग मोहल्लों से लोगों को सड़कों पर जमा होते देखा गया. दूर से भी कुछ इलाकों में हलचल और रोशनी दिखाई दी, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में कम से कम सात धमाकों की आवाज आई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विस्फोट के वक्त आसमान में चमक और शहर में दहशत का माहौल साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जब कोस्ट गार्ड ने करीब दो हफ्ते पहले इस टैंकर को रोका था, तब उस पर कोई वैध राष्ट्रीय झंडा नहीं था. ऐसे में वह ‘स्टेटलेस’ माना गया और उसे रोका जा सकता था. जहाज उस समय वेनेजुएला के बंदरगाह से तेल लेने जा रहा था, लेकिन उसने यू टर्न ले लिया और तब से लगातार अमेरिकी निगरानी से बचता रहा है. अमेरिका के पास इस जहाज को जब्त करने का कोर्ट वारंट भी है. आरोप है कि यह जहाज पहले ईरानी तेल की तस्करी में शामिल रहा है, जिससे आतंकवाद को फंडिंग होती है. हालांकि रूस की ओर से रातों-रात झंडा बदलना कानूनी रूप से कितना मजबूत है, इस पर खुद अमेरिकी विशेषज्ञ भी सवाल उठा रहे हैं.
रूस ने इस पूरे मामले में अमेरिका को औपचारिक राजनयिक पत्र भेजकर कहा है कि वह इस टैंकर का पीछा करना बंद करे. यह पत्र न्यू ईयर ईव पर अमेरिकी विदेश विभाग और होमलैंड सिक्योरिटी काउंसिल को भेजा गया. यह कदम ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत चल रही है. यह सब ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका पहले ही वेनेजुएला के तेल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों और चार टैंकरों पर नए प्रतिबंध लगा चुका है.

