google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

अमेरिका ने जब्त किया रूसी तेल टैंकर

अमेरिका की ओर से जब्त किए गए रूसी तेल टैंकर बेला-1 में यूक्रेनी नागरिकों के भी मौजूद होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी अमेरिका में स्थित यूक्रेनी दूतावास ने दी है. वहीं इस पर मौजूद रूसी नागरिक रिहा हो गए हैं. यूक्रेनी न्यूज पोर्टल प्रवादा की रिपोर्ट के मुताबिक दूतावास ने कहा है कि वह इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों के लगातार संपर्क में है और जहाज पर मौजूद यूक्रेनी नागरिकों तक कांसुलर पहुंच सुनिश्चित करने की मांग की गई है. यूक्रेनी दूतावास ने स्पष्ट किया कि सभी तथ्यों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. दूतावास ने यह भी कहा कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है और यूक्रेनी नागरिकों से संपर्क स्थापित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

रूसी टैंकर पर किस-किस देश के नागरिक सवार थे?

रूसी टीवी चैनल REN टीवी ने दावा किया था कि इस जहाज पर 20 यूक्रेनी, 6 जॉर्जियाई और 2 रूसी नागरिक सवार थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 भारतीय भी क्रू का हिस्सा थे. हालांकि यूक्रेनी दूतावास ने इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और कहा है कि वह अमेरिकी प्रशासन से मिली जानकारी का इंतजार कर रहा है. गौरतलब है कि 7 जनवरी को अमेरिकी सेना ने दो तेल टैंकरों को अपने नियंत्रण में लिया था. इनमें से एक टैंकर रूसी झंडे के तहत पंजीकृत था, जिसे अमेरिका ने दो हफ्तों से अधिक समय तक पीछा करने के बाद पकड़ा.

तेल टैंकर क्यों किया गया जब्त?

अमेरिका का आरोप है कि ये टैंकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहे थे और अवैध तरीके से तेल परिवहन में शामिल थे. अमेरिका ने कहा था कि जहाजों के चालक दल के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा भी चल सकता है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा था कि बेला-1 टैंकर खुद को रूसी जहाज बताकर जवाबदेही से बचने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद रूस के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि अमेरिका ने टैंकर पर मौजूद दो रूसी नागरिकों को रिहा करने का फैसला किया है. रूस की ओर से कहा गया कि रूसी नागरिकों की रिहाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद संभव हुई. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए अमेरिकी नेतृत्व का आभार जताया. इस बीच यूक्रेन यह भी जांच कर रहा है कि जहाज पर मौजूद कितने चालक दल के सदस्य यूक्रेनी नागरिक हैं और उनकी कानूनी स्थिति क्या होगी. पूरा मामला ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिका और रूस के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध चल रहे हैं. वहीं युद्ध में फंसे यूक्रेन को वह समर्थन दे रहा है.

टॉप वीडियो

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *