श्रेयस अय्यर के साथ मैदान पर हुआ हादसा, हो गए चोटिल
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा झटका लगा. टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर एक कैच पकड़ने की कोशिश में बुरी तरह से चोटिल हो गए. एलेक्स कैरी के हवाई शॉट पर उन्होंने पीछे की तरफ दौड़ लगाया और कैच लेने के बाद बैलेंस खो बैठे. जमीन पर बुरी तरह से गिरने के बाद वो दर्द से छटपटाते नजर आए. श्रेयस अय्यर जब नीचे गिरे तो भागे भागे फीजियो मैदान पर पहुंचे. चोट गंभीर थी और उनको मैदान से कंधे के सहारे बाहर ले जाना पड़ा.

