जल संरक्षण एवं पौध संरक्षण विषय पर एक प्रेरणादायी संगोष्ठी
खोरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोरा, तहसील अजयगढ़, जिला पन्ना (म.प्र.) में जीवन सुधा फाउंडेशन के सौजन्य से जल संरक्षण एवं पौध संरक्षण विषय पर एक प्रेरणादायी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्र–छात्राओं को मंच पर अपने विचार रखने का अवसर प्रदान किया गया, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में आदरणीय बड़े भाई श्री चंद्रशेखर सिंह लोधी, आदरणीय श्री राज ललन सिंह (सेवानिवृत्त आर्मी, बांदा), जीवन सुधा फाउंडेशन के संस्थापक आदरणीय श्री राम टी.टी. साहब, आदरणीय श्री राधेश्याम सिंह (फौजी साहब), आदरणीय श्री दादू राम आचार्य जी, तथा आदरणीय श्री भूरा प्रसाद जी (शिक्षक) सहित विद्यालय का पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। सभी अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण, जल–संकट की गंभीरता तथा बढ़ते प्रदूषण के प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया।
छात्र–छात्राओं ने जल बचाओ, पौधों का संरक्षण, वर्षाजल संचयन, प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके वक्तव्यों ने कार्यक्रम को सार्थक और प्रभावी बनाया।
अतिथियों ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना जागृत करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार एवं जीवन सुधा फाउंडेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अंत में संस्था के प्रतिनिधियों ने सभी उपस्थित शिक्षकों, अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।

