1991 के दंगे के 32 वर्ष बाद खुर्जा में मिला प्राचीन मंदिर
खुर्जा नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सलमा हक्कान में एक मंदिर मिलने का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने साफ सफाई करने के बाद एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए पूजा पाठ शुरू करने और सफाई करने की मांग की है। 1991 के दंगे के 32 वर्ष बाद खुर्जा में मिला प्राचीन मंदिर
खुर्जा नगर क्षेत्र अंतर्गत घनी मुस्लिम आबादी के मोहल्ला सलमाहकांन में एक मंदिर मिला है। बताया गया की 1992 की दंगे के वक्त हिंदू समाज के कुछ लोग मोहल्ला छोड़कर चले गए थे। उस समय से मंदिर वही मौजूद है। मंदिर को कूड़े का ढेर बना दिया गया है। मंदिर मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मंदिर की साफ सफाई करने के बाद एडीएम प्रशासन अभिषेक सिंह को ज्ञापन देकर मंदिर में पूजा पाठ करने और सफाई करने की अनुमति मांगी है।