दिल्ली मेट्रो के नए ऐलीवेटेड कॉरिडोर का ऐलान
Delhi Metro Golden Line elevated Corridor: दिल्ली मेट्रो ने एक और नए ऐलीवेटेड कॉरिडोर का ऐलान किया है. यह कॉरिडोर न केवल साउथ दिल्ली में मेट्रो कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा बल्कि नोएडा से दिल्ली और फरीदाबाद तक की यात्रा को घंटों से घटाकर मिनटों में समेट देगा. इस ऐलीवेटेड कॉरिडोर पर सिर्फ चार मेट्रो स्टेशन होंगे, जिनमें से दो स्टेशन अभी भी काम कर रहे हैं, सिर्फ दो स्टेशनों को बीच में जोड़ने के बाद यह पूरा कॉरिडोर हजारों लोगों को न केवल दिल्ली के भारी जाम से बचा देगा बल्कि मिनटों में नोएडा से दिल्ली के दूसरे कोने का सफर करवा देगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि साउथ दिल्ली की बढ़ती यात्रा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन का एलिवेटेड विस्तार कर रही है. यह कॉरिडोर तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज को जोड़ेगा.3.9 किलोमीटर में फैला यह कॉरिडोर यमुना रिवरफ्रंट के साथ बसे इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और यात्रियों को तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 10 से 12 मिनटों में पहुंचा देगा.
यह नया मार्ग न केवल सफर को तेज और सुविधाजनक बनाएगा बल्कि सड़क यातायात को कम करते हुए शहर की परिवहन व्यवस्था को और संतुलित करेगा. बता दें कि अभी तक दिल्ली से नोएडा को जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो की दो लाइनें संचालित हैं. हालांकि इन दोनों लाइनों से सफर करने पर नोएडा सिटी सेंटर से तुगलकाबाद या बदरपुर पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है. जबकि फेज 5 गोल्डन लाइन के इस नए कॉरिडोर के बनने से नोएडा से तुगलकाबाद पहुंचने में 20-25 मिनट से भी कम समय लगेगा.

