Sports

BCCI की बड़ी कार्रवाई, गौतम गंभीर के चहेते को नौकरी से निकाला, फील्डिंग कोच भी बर्खास्त

Share News

 दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में घटिया प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम की बातें लगातार बाहर लीक होने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय कोचिंग स्टाफ पर चाबुक चलाया है. हेड कोच गौतम गंभीर के असिस्टेंट अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को नौकरी से निकाल दिया गया है. हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

सिर्फ आठ महीने पहले हुई थी नायर की नियुक्ति
दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से शर्मनाक हार के बाद से बीसीसीआई कार्रवाई के मूड में थे. यही कारण है कि 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद सिर्फ आठ माह पहले नियुक्त किए गए अभिषेक नायर की छुट्टी हो गई. उन्हें गौतम गंभीर का खास माना जाता है.

इसके अलावा टी. दिलीप भी अपनी जगह नहीं बचा पाए. दिलीप के आने के बाद से भारतीय टीम की फील्डिंग में गजब का निखार आया था. हर मैच के बाद बेस्ट कैचिंग अवॉर्ड की परम्परा भी उन्हीं के कार्यकाल में शुरू हुई थी. सूत्रों की माने तो बीसीसीआई नौकरी से हटाए गए इन लोगों की जगह किसी और को नियुक्त करने के मूड में नहीं है. सितांशु कोटक पहले ही बैटिंग कोच के रूप में भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं. फील्डिंग कोच टी. दिलीप का काम असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेश्कोट कर सकते हैं जबकि ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन लि रू को शामिल करने की संभावना जताई जा रही है. दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन के पास आईपीएल का लंबा अनुभव है. वह 11 साल तक केकेआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं. फिलहाल पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं और 2002 से 2003 तक भारतीय टीम के साथ भी काम कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *