google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने सिपाही को पकड़ा

कानपुर देहात में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए एक सिपाही को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सिकंदरा थाने के सिपाही गौरव कुमार को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

सिपाही गौरव कुमार पर ओयो होटल चलाने के नाम पर 6 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायतकर्ता शिवम पाल ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की थी। टीम ने गुप्त रूप से होटल पर मौजूद रहकर सिपाही को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

आरोपी सिपाही गौरव कुमार का यह पहला मामला नहीं है। चार साल पहले भी उसे कानपुर देहात में डीजल चोरों से संलिप्तता और अवैध वसूली के आरोप में जेल भेजा गया था। उसे इंस्पेक्टर सिकंदरा का खास बताया जा रहा है।

गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम सिपाही गौरव कुमार को हिरासत में लेकर अकबरपुर थाना पहुंची। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *