रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने सिपाही को पकड़ा
कानपुर देहात में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए एक सिपाही को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सिकंदरा थाने के सिपाही गौरव कुमार को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
सिपाही गौरव कुमार पर ओयो होटल चलाने के नाम पर 6 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायतकर्ता शिवम पाल ने एंटी करप्शन टीम से इसकी शिकायत की थी। टीम ने गुप्त रूप से होटल पर मौजूद रहकर सिपाही को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
आरोपी सिपाही गौरव कुमार का यह पहला मामला नहीं है। चार साल पहले भी उसे कानपुर देहात में डीजल चोरों से संलिप्तता और अवैध वसूली के आरोप में जेल भेजा गया था। उसे इंस्पेक्टर सिकंदरा का खास बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम सिपाही गौरव कुमार को हिरासत में लेकर अकबरपुर थाना पहुंची। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

