कन्नौज में एंटी-करप्शन टीम ने जेई को रिश्वत लेते पकड़ा
कन्नौज में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के एक जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। जेई ने घरेलू कनेक्शन के लिए ग्रामीण से 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत ग्रामीण ने एंटी करप्शन टीम से की। आरोपी जेई के खिलाफ टीम ने गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पचपुखरा गांव के रहने वाले जगदेव को बिजली का घरेलू कनेक्शन करवाना था। इसके लिए उन्होंने आवेदन किया था। काफी प्रयास के बाद भी जब उसका बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया तो उसने विद्युत उपकेंद्र आनौगी में तैनात जेई भूपेंद्र कुमार कौशल से मुलाकात की और समस्या से अवगत कराया। यहां बिजली कनेक्शन के एवज में जेई से उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की। पैसे मांगने के सबूत लेकर ग्रामीण जगदेव ने कानपुर की एंटी करप्शन टीम से सम्पर्क किया और उन्हें पूरी बात बताई। शिकायत के आधार पर टीम कन्नौज पहुंची। यहां कनेक्शन कराने के लिए ग्रामीण ने जैसे ही जेई को 10 हजार रुपए दिए। तभी टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
गुरसहायगंज कोतवाली में FIR दर्ज
एंटी करप्शन टीम के जेई को रिश्वत लेते पकड़े जाने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया। टीम के सदस्य जेई को पकड़ कर गुरसहायगंज कोतवाली ले गए। जहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर उसे अपने साथ ले गए।