बुलंदशहर में सड़क चौड़ीकरण को मिली मंजूरी
बुलंदशहर में डीएवी तिराहा से नए बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण के लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह पहल शहरवासियों को जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से की गई है।
इस प्रस्ताव के अनुसार, मौजूदा फोरलेन सड़क को डिवाइडर के दोनों ओर नौ-नौ मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण से इस मार्ग पर यातायात सुचारु होगा और बढ़ते ट्रैफिक का दबाव कम होगा। प्रतिदिन तीन लाख से अधिक लोग इस मार्ग से आवागमन करते हैं, जिससे यह परियोजना महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भूड़ से नए बस स्टैंड तक डिवाइडर के दोनों ओर नौ-नौ मीटर चौड़ी सड़क और नेशनल हाईवे-34 तक फोरलेन सड़क निर्माण को भी मंजूरी मिल चुकी है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है।
लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) राहुल शर्मा ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि निर्माण के दौरान आम लोगों को कम से कम असुविधा हो। एक्सईएन राहुल शर्मा के अनुसार, इस सड़क के चौड़ीकरण से जाम की समस्या कम होगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों को सुरक्षित तथा सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

