News

वेस्ट यूपी का हथियार तस्कर रिजवान गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार देने का लगा था आरोप

Share News

दिल्ली, पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वेस्ट यूपी के कुख्यात हथियार तस्कर और 25 हजार रुपए के इनामी रिजवान अंसारी को दिल्ली के छावला इलाके से गिरफ्तार कर लिया। रिजवान के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि रिजवान और उसके भाई कुर्बान-अंसारी को लेकर कई गंभीर आरोप हैं। इससे पहले एनआईए की टीम भी बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र से अंसारी बंधुओं को पूछताछ के लिए हिरासत में ले चुकी है। अंसारी भाइयों का नाम वेस्ट यूपी के बड़े हथियार तस्करों में शुमार होता है। इन पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने का आरोप भी है।

खुर्जा के मोहल्ला शेख साहेबान निवासी रिजवान अंसारी और उसके भाइयों ने अवैध हथियारों का कारोबार चलाने के लिए अपने घर के बाहर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे, ताकि पुलिस और किसी भी बाहरी खतरे से बचा जा सके।

जानकारी के मुताबिक, अंसारी बंधु वेस्ट यूपी में तकरीबन 10 से 12 साल से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने 2016 में भी कुर्बान और रेहान अंसारी को हथियारों संग गिरफ्तार किया था। अब, रिजवान की गिरफ्तारी से हथियार सप्लाई गैंग की गतिविधियों पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है।

छोटी फैक्ट्री से हथियारों की दुनिया तक रिजवान अंसारी के भाई कुर्बान और रेहान ने लगभग 12 साल पहले खुर्जा में एक सेरेमिक फैक्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक स्विच बनाने के काम से शुरुआत की थी। धीरे-धीरे, दोनों भाइयों ने अवैध तरीके से हथियार तस्करी का काम भी शुरू कर दिया। इस बीच उनकी जानकारी पाकिस्तान के कुछ एजेंट्स तक भी पहुंची, जिनसे उन्होंने संपर्क बढ़ाकर पाकिस्तान से अवैध हथियार मंगाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, कुर्बान का कुछ साल पहले कोरोना से निधन हो चुका है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अंसारी बंधुओं ने हथियार तस्करी से इतनी संपत्ति बना ली कि कुछ सालों में ही उनका घर एक भुलभुलैया जैसा बन गया, जिसमें हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इन कैमरों का मकसद घर के आसपास की हर गतिविधि पर नज़र रखना था ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।

इन तस्करों के पाकिस्तानी कनेक्शन होने के चलते उन्हें आसानी से वहां से हथियार मिलते थे, जिन्हें यह भारत में अवैध तरीके से बेचते थे। अंसारी भाइयों का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने में भी सामने आया था। इस मामले में एनआईए ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *