पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था, दो युवाओं ने स्वेच्छा से ली 50 परिंडों की जिम्मेदारी
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पशु – पक्षियों के लिए दाना – पानी की व्यवस्था की जा रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता पवन शर्मा ने बताया की भीषण गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जयपुर के सेंट्रल पार्क स्थित एमएमएम व स्टैच्यू सर्किल पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा पानी के परिंडे लगाकर पशु – पक्षियों के लिए दाना – पानी की व्यवस्था की गई। इस मूहिम को सार्थक बनाने के उद्देश्य से विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के विराटनगर, लुहाकना, जवानपुरा, सहित चतरपुरा में विभिन्न स्थानों पर रविवार को पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए तथा वहां जीव जन्तुओं के लिए नियमित दाना पानी की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को सौंपी। विजेश शर्मा ने कहा पशु पक्षियों के लिए दाना – पानी की व्यवस्था करना प्रत्येक मनुष्य का धर्म है। हम सभी को इस पुण्य कार्य में भाग लेना चाहिए। आयोजित कार्यक्रम में नवरत्न सोनी व रवि दत्त शर्मा दोनों युवाओं ने स्वैच्छा से 50 परिंडे लगाने की जिम्मेदारी ली। इस दौरान शिक्षाविद गणपत लाल शर्मा, जगदीश यादव, लोकेश शर्मा, दाताराम गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।