Dailynews

टोल बचाने और भौकाल के लिए चोरी किया विधानसभा पास

कानपुर, टोल टैक्स बचाने को और रास्ते में पुलिस और लोगों पर धाक जमाने के लिए कानपुर में विधायक सुरेंद्र मैथानी की कार से विधानसभा पास चोरी किया गया था। कंपनी के ड्राइवर ने ही फॉर्चुनर कार वाले अपने दोस्त के लिए यह पास चुराया था। पुलिस जांच में पता चला कि भौकाल गांठने को इस चोरी का अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने सीसीटीवी की जांच में कंपनी के ड्राइवर और पास चोरी कराने वाले दो अन्य लोगों को अरेस्ट कर लिया है। तीनों से पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है।

गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी फॉर्चुनर कार सनी टोयोटा सर्विस सेंटर एनएच-2 रूम और क्षेत्र कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सर्विस के लिए 17 मई को दिया था। 21 मई की शाम को विधायक ने सर्विस के बाद अपनी कार को वहां से रिसीव किया तो उसमें लगा हुआ विधानसभा का पास गायब था।

ड्राइवर ने इसकी जानकारी विधायक को दी तो उन्होंने पहले तो कंपनी में इसकी सूचना दी। कंपनी में जांच की गई तो सीसीटीवी से सामने आया कार अंदर जाते समय पास लगा हुआ था, जबकि कार बाहर निकली तो पास गायब था।

इस पर विधायक ने महाराजपुर थाने में विधानसभा पास का दुरुपयोग होने के डर से चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने जांच शुरू की तो सामने आया कि सर्विस सेंटर में ड्राइवर की नौकरी करने वाले कोहना निवासी अमित मिश्रा ने पास चोरी किया था।

पास चोरी करने के बाद रावतपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक लकी सैनी को बेचा था। इसमें लकी सैनी का दोस्त लक्ष्य चतुर्वेदी भी शामिल था। जांच में सामने आया कि पास चोरी करने पर लकी ने अमित को 500 रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर किया था।

थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तीनों को अरेस्ट कर लिया है। लकी सैनी के पास से पास भी बरामद कर लिया है। विधायक को इस संबंध में सूचना दी गई है। उनका पास वापस कर दिया जाएगा। तीनों आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

भौकाल गांठने को चोरी करवाया था पास

टोयोटा कंपनी रूमा में नौकरी करने वाला कोहना निवासी अमित मिश्रा ने बताया कि रावतपुर के लकी सैनी के पास भी फॉर्चुनर कार है। उनकी कार भी सर्विस के लिए आती थी तो वह घर तक ड्राप करने जाते थे।

इस दौरान ही अमित मिश्रा और लकी की दोस्ती हुई थी। इसके बाद लकी ने कहा था कि सर्विस के दौरान किसी कार से विधानसभा का पास निकालकर देना तो अपना भी भौकाल बन जाएगा। किसी टोल प्लाजा पर टोल भी नहीं लगेगा। रास्ते में कहीं भी पुलिस और लोगों पर भी इससे धाक जमा सकूंगा। रुपयों के लालच में अमित ने कार पास चोरी करके दे दिया था।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *