google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

44 की उम्र में छोटे शॉर्ट्स- लूज़ टॉप में भी सिज़लिंग दिखीं ‘अंगूरी भाभी’

Shubhangi Atre Fashion : टीवी की मशहूर ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका सीरियल नहीं, बल्कि उनका ग्लैमरस लुक है. 44 की उम्र में भी उनका स्टाइल और कॉन्फिडेंस देखकर फैंस दंग रह गए हैं. टीवी पर तो उन्होंने सादगी और सुशील बहू का रोल निभाकर दिल जीता, लेकिन रियल लाइफ में उनका अंदाज काफी अलग और मॉडर्न है. हाल ही में उन्होंने जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें वह छोटे शॉर्ट्स और लूज़ टॉप में नजर आईं और लोगों की नजरें उन पर थम सी गईं

शुभांगी अत्रे का नाम लेते ही सबसे पहले ‘भाभीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी याद आ जाती हैं. करीब दस साल तक उन्होंने इस रोल से दर्शकों का दिल जीता और घर–घर में अपनी पहचान बनाई. शो छोड़ने के बाद भी वह लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अब वह सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनका ये बदला हुआ ग्लैमरस रूप देखकर लोगों को यकीन ही नहीं होता कि ये वही सीधी–सादी अंगूरी भाभी हैं.Image Credit : Instagram-shubhangiaofficial

उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में शुभांगी ने व्हाइट शॉर्ट्स और ब्राइट येलो ओवरसाइज्ड टॉप कैरी किया हुआ है. ढीला-ढाला टॉप और छोटे शॉर्ट्स का ये कॉम्बिनेशन उन पर कमाल का लग रहा है. टॉप में कटआउट डिजाइन और अनइवन हेमलाइन उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही है. एक साइड से ऑफ-शोल्डर जैसा फील देते हुए उन्होंने इसे बड़ी सादगी के साथ ग्लैमरस बना दिया. उनकी तस्वीरें देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि वह 22 साल की बेटी की मां हैं.Image Credit : Instagram-shubhangiaofficial

इस लुक में शुभांगी ने अपने टोन्ड लेग्स और फिटनेस भी खूब फ्लॉन्ट की. उम्र बढ़ने के साथ जहां कई लोग एक्सपेरिमेंट करने से कतराते हैं, वहीं शुभांगी बेझिझक नए स्टाइल ट्राय कर रही हैं. उनका ये कॉन्फिडेंस ही उन्हें बाकी से अलग बनाता है. इस पूरे आउटफिट में उन्होंने ज्यादा जूलरी भी नहीं पहनी. सिर्फ इयर कफ और कुछ रिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को काफी क्लीन और क्लासी रखा, जिससे पूरा फोकस आउटफिट और उनके स्टाइल पर ही बना रहा.Image Credit : Instagram-shubhangiaofficial




Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *