डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हमला
Vijay Sinha Attack Live: लखीसराय में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब विजय सिन्हा चुनाव प्रचार के सिलसिले में इलाके से गुजर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ फेंक दिया और नारेबाजी की.
विजय सिन्हा ने इस हमले के लिए आरजेडी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है और विपक्ष के लोग हताशा में ऐसी हरकतें कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
विजय सिन्हा ने न्यूज से बातचीत में बताया कि उनकी गाड़ी पर जूते फेंके गए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम आरजेडी के गुंडों ने किया है. विजय सिन्हा ने कहा, “सत्ता में आए बिना ही ये लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.” उन्होंने चेतावनी दी कि पथराव और हमला करने वालों पर बुलडोजर एक्शन होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी.
इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एसपी से फोन पर बात की. उन्होंने कहा, “मैं गांव में मौजूद हूं. भीड़ लगातार करीब आ रही है. यहां स्पेशल फोर्स भेजिए. मैं यहां धरने पर बैठूंगा. एसपी बहुत कमजोर और डरपोक हैं. ये लोग डिप्टी सीएम को अंदर जाने नहीं दे रहे. उन्होंने पत्थर और गोबर फेंका है.”
विजय सिन्हा ने आगे कहा, “ये आरजेडी के गुंडे हैं. देखिए, सत्ता में आए बिना ही कैसे गुंडागर्दी कर रहे हैं… उन्होंने सुबह 6:30 बजे ही मेरे पोलिंग एजेंट को धमकाकर भगा दिया. अब ये मतदाताओं को भी बाहर आने नहीं दे रहे हैं.”
इससे पहले आज मांझी विधानसभा से सीपीएम विधायक और प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक यह हमला बनवार और जैतपुर इलाके में किया गया. बताया जा रहा है कि ये जानलेवा हमला था. लेकिन गनीमत रही कि विधायक सुरक्षित हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. फिलहाल पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

