google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Religion

सावधान! होली पर साल 2026 का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, जानें

होलिका दहन का पर्व इस बार 3 मार्च दिन मंगलवार को मनाया जाएगा और इस खास दिन पर एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना घटने वाली है. होलिका दहन के दिन इस साल सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण खगोल विज्ञान प्रेमियों और आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है. इस दिन चंद्रमा लाल रंग में नजर आएगा इसलिए इस घटना को ब्लड मून भी कहा जाएगा. लेकिन क्या यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इस ग्रहण का सूतक काल लागू होगा या नहीं, आइए जानते हैं…

वैदिक ज्योतिष में ग्रहण काल को अशुभ माना गया है, फिर चाहें वह चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण. ग्रहण पृथ्वी के किसी भी हिस्से में लगे लेकिन उसका प्रभाव देश-दुनिया समेत पशु-पक्षी, इंसान, प्रकृति समेत पूरी विश्व पर पड़ता है. होली पर चंद्र ग्रहण होना बेहद दुर्लभ संयोग माना जा रहा है. बता दें कि साल 2026 में कुछ चार ग्रहण लगने वाले हैं, जिनमें 2 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण होने वाले हैं. हालांकि यह ग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण होने वाला है, जो भारत के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा. चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है, वहीं सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है.

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, होली पर चंद्र ग्रहण का होना एक दुर्लभ संयोग है. इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे, जहां वे केतु के साथ होंगे. साथ ही यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. नए साल में लगने वाले पहले चंद्र ग्रहण की अवधि 3 घंटे 27 मिनट की होने वली है. फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि इस बार 3 मार्च 2026 दिन मंगलवार को है. पूर्णिमा तिथि का आरंभ, दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन 6 बजकर 47 मिनट पर होगा.
चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है, जिससे सूर्य की किरणें चंद्रमा तक नहीं पहुंच पातीं. इस कारण चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ती है और वह आंशिक या पूर्ण रूप से धुंधला दिखने लगता है. यह घटना आमतौर पर साल में दो से तीन बार घटित होती है, लेकिन होली के दिन यह ग्रहण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *