Crime News

औरैया : मुंह दिखाई के रुपयों से ही दी पति की सुपारी,  प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवाई

Share News

औरैया. मेरठ के सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के औरैया से भी एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां नवविवाहित पत्नी ने अपने बेरोजगार प्रेमी के लिए खुद ही अपना सुहाग उजाड़ लिया. नवविवाहिता की साजिश के खुलासे से पुलिस भी हैरान है. शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

औरैया पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने बातचीत में बताया कि 19 मार्च को गेहूं के खेत से एक शख्स घायल अवस्था में मिलता है.  उसकी शिनाख्त दिलीप यादव के रूप में होती है जो हीड्रा चालक था. कुछ दिन बाद इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई. इस ब्लाइंड मर्डर में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टेक्निकल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि दिलीप को जो व्यवक्ति मोटरसाइकिल ओर लेकर गया था उसका नाम रामजी नागर था. उसके साथ ही एक और व्यक्ति की पहचान हुई जिसका नाम अनुराग यादव था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि अनुराग यादव जो है वह मृतक दिलीप की पत्नी के गांव का रहने वाला है और दोनों पिछले चार साल से रिलेशनशिप में हैं. पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतक दिलीप की पत्नी प्रगति यादव इस शादी से खुश नहीं थी लेकिन उसे पति की प्रॉपर्टी और पैसे की जरूरत थी. पति की प्रॉपर्टी और पैसों से बेरोजगार प्रेमी अनुराग यादव के साथ जिंदगी बिताने के लिए प्रगति यादव ने इस हत्या की साजिश रची. इसके लिए प्रगति ने मुंह दिखाई की रस्म में मिले एक लाख रुपए के नेग को हत्या की सुपारी के लिए एडवांस के तौर पर प्रेमी अनुराग यादव को दिया था. अनुराग ने रामजी नागर को एक लाख रुपए एडवांस देकर दिलीप यादव की हत्या की सुपारी दी थी. काम होने के बाद एक लाख रुपए और देने थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या की सुपारी लेने वाला अपराधी रामजी नागर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. हत्या के लिए 12 मार्च को जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था. पत्नी प्रगति यादव और प्रेमी अनुराग यादव ने हत्या के लिए रामजी नागर को दो लाख की सुपारी दी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रगति और दिलीप की शादी 5 मार्च को हुई थी. शादी के बाद भी प्रगति यादव प्रेमी अनुराग से व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत करती थी. हत्या से पहले 17 मार्च को दोनों की मुलाक़ात भी हुई थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जिस दिन दिलीप यादव पर हमला हुआ यानी 19 मार्च को प्रगति ने प्रेमी अनुराग को पति की लोकेशन भी शेयर की थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में अनुराग यादव ने बताया कि प्रगति ने ही दिलीप यादव की लोकेशन दी थी जिसे उसने रामजी नागर के साथ शेयर की थी. फ़िलहाल तीनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *