News

कृषि विभाग द्वारा संचारी रोग अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कृषि विभाग के तत्वावधान में संचारी रोग अभियान के तहत ग्राम अंबाबाई बुजुर्ग में किसानों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को संचारी रोगों एवं चूहा, छछूंदर तथा मच्छरों से होने वाले संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम में कृषि विभाग की ओर से शशिकांत पटेल (BTM) एवं संदीप कुमार (TAC) ने किसानों को बताया कि किस प्रकार खेतों में होने वाली गंदगी, जलभराव एवं कीट-जन्य समस्याएं संचारी रोगों को जन्म देती हैं। साथ ही उन्होंने मच्छरों की रोकथाम के लिए साफ-सफाई, गंबूजिया मछली का उपयोग, कीटनाशकों का छिड़काव एवं खेतों में जल निकासी की उचित व्यवस्था पर बल दिया।

ग्राम प्रधान करण सिंह, रोजगार सेवक शैलेंद्र सिंह एवं मोहम्मद इमरान ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए ग्रामीणों को इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।

कृषि विभाग द्वारा ग्रामीणों को चूहा और छछूंदर से फसलों की सुरक्षा के लिए जैविक व रासायनिक उपायों की जानकारी दी गई, साथ ही उनसे सामूहिक प्रयास कर गांव को स्वच्छ और रोगमुक्त बनाने की अपील की गई।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *