आयुष फाउंडेशन धनबाद और लाडो रानी ने कराया ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान
धनबाद (दीपक कुमार), आयुष फाउंडेशन धनबाद और लाडो रानी के तत्वाधान मे धनबाद कोचिंग एसोसिएशन से संबंधित लुबी सर्कुलर रोड स्थित विद्या मंदिर में ब्रेस्ट कैंसर पर निः शुल्क जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया ।
सेमिनार में करीब 45 नवयुतियों ने भाग लिया । समाज सेवी मुख्य अतिथि थी। मुख्य वक्ता डॉक्टर साधना थीं । डॉक्टर साधना ने बताया ब्रेस्ट कैंसर आज सबसे ज्यादा पाए जाने वाला कैंसर है । महिलाएं ही नहीं पुरुष भी इस बीमारि के शिकार होते है । देर से शादी होना ,स्तनपान नही करना , कुछ जेनेटिक भी होते है ,आदि मुख्य कारण होते है । ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन से बीमारी से बचा जा सकता है । अगर सही समय पर बीमारी पकड़ आ जाए तो इलाज़ सम्भव हैं। डॉक्टर साधना ने बताया अगर कोई सेमिनार के 1हफ्ते में ब्रेस्ट रिलेटेड किसी भी बीमार संबद्ध कोई चेक अप करना चाहता है तो साधना हॉस्पिटल में निः शुल्क चेक अप होगा । तस्वीरों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई । विद्या भारती के संचालक और धनबाद कोचिंग एएसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सर ने कहा इस अभिनयन की हमारे समाज को ज़रूरत है , महिलाएं शर्म से अपनी बीमारी छुपा लेती है अगर पुरुष आगे आकर बात करें तो महिलाएं खुल कर बात कर सकती है । प्रियंका जी ने कहा ऐसे और कार्यक्रमों की जरूरत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मैं है। मौके पर सचिव अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, उपसचिव कुमार प्रशांत, गीता दास , तनिषा,नीलम चौरसिया ,रूबी शाही ,आदि मौजूद थे।।