google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Politics

Azam Khan जेल से बाहर आए, 23 महीने बाद हुए रिहा

Azam Khan Release: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. करीब 23 महीने बाद आजम खान जेल से बाहर आए हैं. आजम खान सफेद रंग की गाड़ी में जेल से बाहर निकले. उनके बाहर निकलते ही मीडियाकर्मियों ने घेर लिया और सवाल पूछने लगे. हालांकि उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और मुस्कुराते हुए चले गए. आजम खान सीतापुर से सीधे अपने गांव रामपुर जाएंगे.

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के सीतापुर से निकलने के बाद समर्थकों में उत्साह. शाहजहांपुर बरेली के समर्थकों में उत्साह. आजम खान शाहजहांपुर-बरेली होते हुए रामपुर जाएंगे. आजम खान लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा से गुजरेंगे.

सपा नेता आजम खान की रिहाई पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने खुशी जताई है. उन्होंने यह भी वादा किया है कि जैसे ही यूपी में सपा की सरकार आएगी, वैसे ही आजम खान पर लगे सभी मुकदमों को वापस ले लिया जाएगा.
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं. सबको दुआ सलाम करते हुए आजम खान अपनी गाड़ी से रामपुर के लिए रवाना हो गए.
आजम खान के बेटे अदीब आजम पहुंचे जेल. सफेद शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहनकर पहुंचे जेल परिसर. आजम खान जल्द रिहा हो सकते है जेल से. बता दें कि आजम खान साल 2023 के अक्टूबर महीने से जेल में बंद हैं.

Azam Khan News: आजम खान थोड़ी देर में होंगे रिहा
सपा नेता आजम खान के जुर्माने की तस्दीक के लिए जिला जेल पहुंचे मजिस्ट्रेट. एसडीएम न्यायिक अभिनव यादव के साथ सीओ अमन सिंह पहुंचे जेल. रामपुर से आई जुर्माने की मेल की करेंगे तस्दीक. तस्दीक के बाद आजम जेल से होंगे बाहर. जेल के बाहर बढ़ी हलचल.

Azam Khan News: आजम खान का जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. रामपुर कोर्ट में जुर्माना राशि जमा कर दी गई है. इसके बाद सीतापुर जेल को आधिकारिक मेल भेज दिया गया है. जिला कारागार मेल पहुंचने के बाद कुछ देर में आजम खान रिहा होंगे. 3-3 हजार के दो जुर्माने कोर्ट में जमा हुए हैं. करीब 1 घंटे में आजम जेल से आयेंगे बाहर.

Azam Khan News: आजम खान पर बोलीं सांसद रूचि वीरा
मुरादाबाद सपा सांसद रुचि वीरा आजम खान से मिलने पहुंचीं सीतापुर. आजम खान के बीएसपी में शामिल होने की अटकलों पर टिप्पणी करते हुए रूचि वीरा ने कहा कि बड़े नेता को कोई भी पार्टी शामिल कराना चाहेगी. जेल से बाहर आने के बाद रणनीति तय होगी. वहीं जब उनसे अखिलेश और आजम की दूरी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, शिवपाल सहित बड़े नेता मुलाकात कर चुके हैं. आजम खान के जमानत मिलने पर रूचि वीरा ने न्यायालय को धन्यवाद दिया है.

Azam Khan News: आजम खान से मिलने पहुंचीं रूचि वीरा
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मिलने सांसद रूचि वीरा सीतापुर जेल पहुंची गई हैं. इस वक्त भारी संख्या में आजम खान के समर्थक सीतापुर जेल के बाहर मौजूद हैं. वहीं पुलिस सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी की है.

Azam Khan News: आजम खान से मिलने पहुंचा अतीक का हमशक्ल
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल के बाहर अतीक अहमद का हमशक्ल पहुंच गया. उसे देखते ही एक बार के लिए लोग हैरान रह गए. बता दें कि आजम खान करीब 23 महीने बाद जेल से रिहा हो रहे हैं.

Azam Khan News: आजम खान के समर्थकों ने क्या कहा
सीतापुर जेल से आज आजम खान की रिहाई होने वाली है. उसके बाद आजम खान अपने घर रामपुर आएंगे. इस खबर को सुनने के बाद आजम खान के दो समर्थक यहां पहुंचे. एक ने कहा कि इंसान हैं गलतियां होती हैं. वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि बदले की भावना से उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. बसपा ज्वाइन करने के सवाल पर समर्थकों ने कहा कि जो आजम खान फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं. वहीं अन्य समर्थक ने कहा कि मुझे नहीं लगता. वो समाजवादी पार्टी के संस्थापकों में से रहे हैं।

Azam Khan News: दोपहर 12 बजे रिहा होंगे आजम खान
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई का समय धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है. बताया जा रहा है कि आजम खान करीब दोपहर 12 बजे रिहा हो सकते हैं. आजम खान के समर्थक भारी संख्या में जेल के बाहर मौजूद हैं. आजम खान साल 2023 के अक्टूबर महीने से जेल में बंद हैं.

Azam Khan News: आजम खान से मिल सकती हैं सांसद रूचि वीरा
आजम खान आज जेल से रिहा होने वाले हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले सीतापुर जेल के बाहर भारी संख्या में पहुंचे हुए हैं. साथ ही समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता भी पहुंचे हुए हैं. इस बीच जानकारी मिल रही है कि सांसद रूचि वीरा भी सीतापुर जेल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात कर सकती हैं.

Azam Khan News: सीतापुर जाने वाली सड़क पर भारी पुलिस तैनात
आजम खान की रिहाई को ध्यान में रखते हुए सीतापुर को जाने वाली सड़क पर भारी पुलिस की तैनाती की गई है. धारा 144 का हवाला देकर सड़क पर पुलिस भीड़ नहीं लगने दे रही है. नवरात्रि का हवाला देकर भीड़ नहीं लगने दे रही है पुलिस. पुलिस के मुताबिक भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों को गड़बड़ी का मौका नहीं दे सकते. कई वाहनों का पुलिस ने किया चालान.

Azam Khan News: आजम खान के समर्थकों पर एक्शन
आजम खां से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है. जेल के समीप पहुंची कुल 15 कारों का हुआ चालान. नो पार्किंग के तहत ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई. भारी संख्या में समर्थक पहुंचे हुए हैं.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *