प्रयागराज में महिला डॉक्टर से बैडटच, युवक ने पीछे से मारा हाथ
प्रयागराज में ड्यूटी से लौट रही महिला डॉक्टर से स्कूटी सवार युवक ने बैड टच किया। इसके बाद आरोपी स्कूटी लेकर भाग गया घटना के बाद से अन्य डॉक्टरों में नाराजगी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जार्जटाउन थाने FIR दर्ज कर जांच में जुटी है।
वहीं जार्जटाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी को चिह्नित करने की कोशिशें जारी हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए 2 टीमें गठित की गई हैं
महिला डॉक्टर ने तहरीर में बताया- मैं SRN हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर हूं। गुरुवार यानी 13 नवंबर को रात में करीब 9 बजकर 50 मिनट पर ड्यूटी खत्म होने के बाद मैं अपने दोस्त के साथ घर जा रही थी। जब मैं जार्जटाउन के चिंतामणि रोड पर विंटेज हट के सामने पहुंचीं, तभी एक सफेद जैकेट पहने स्कूटी सवार युवक पीछे से आया।
उसने चलती स्कूटी से पीछे से जूनियर डॉक्टर को बैड टच किया। फिर हाथ भी मारा। अचानक हुए इस हमले से हम दोनों डॉक्टर डर गए। जब तक हम लोग कुछ करते तब तक युवक भाग निकला। इस घटना की जानकारी पीड़ित जूनियर डॉक्टर ने पहले अपने साथियों को दी और इसके बाद रात में ही जार्जटाउन थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। जार्जटाउन थाना इंचार्ज संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी को चिह्नित करने की कोशिशें जारी हैं। फुटेज खंगालने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।
एसआरएन अस्पताल में तैनात डॉक्टरों और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि ड्यूटी के बाद देर रात घर लौटना पहले से ही चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए जाने की जरूरत है।

