News

बदायूं : कार ड्राइवर जिंदा जला, सिलेंडर में ब्लास्ट, बचाने में दरोगा और सिपाही भी जल गए।

Share News
4 / 100

बदायूं में सड़क हादसे में कार में जिंदा जलकर ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि कार में सवार 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें बचाने में दरोगा और सिपाही भी जल गए।

घटना शनिवार रात कादरचौक थाना क्षेत्र में उझानी रोड पर ककोड़ा गांव के पास की है। पिकअप ने कार को सामने से टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि कार खाई में जा गिरी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। किसी तरह से दरोगा और सिपाही ने कार में सवारों को निकाला।

हालांकि ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा रहा गया। कुछ ही मिनट में ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। गाड़ी भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आसपास के लोगों ने गाड़ी में सवार लोगों और दोनों पुलिसवालों को पास की सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना कादरचौक के दरोगा अवधेश कुमार और सिपाही सहदेव मौके पर पहुंचे। दोनों ने किसी तरह से कार में सवार 4 लोगों को बाहर निकाला। तब तक कार सवार भी झुलस चुके थे।

कार में सीएनजी किट लगी थी। दरोगा और सिपाही ने जब ड्राइवर को बाहर निकालने लगे तभी कार का सिलेंडर फट गया। दोनों झुलस गए। आनन-फानन में सभी झुलसे लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी कार जल चुकी थी। पुलिस ने जली हुई कार से शव को बाहर निकाला। शव इस कदर जल चुका था कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर ड्राइवर की शिनाख्त में जुटी है।

धमाके की आवाज सुनकर लोग आए प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक- बोलेरो पिकअप की टक्कर के बाद कार सीधे खाई में गिर गई और कुछ ही सेकेंड में आग पकड़ ली। फिर अचानक एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी।

मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। आनन-फानन में आग से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कादरचौक थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया, ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। इसलिए उसे निकाला नहीं जा सका। झुलसे पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *