google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

बदायूं : रोडवेज बस बिजली पोल तोड़कर नाले में गिरी

बदायूं शहर में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। बरेली रोड पर इंदिरा चौक से आगे बदायूं डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरी। यह घटना रात करीब तीन बजे हुई। बस में केवल चालक और परिचालक सवार थे, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान होने से बच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस नाले में गिरने से पहले सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल से टकराई, जिससे पोल टूट गया।

पोल टूटते ही सिविल लाइंस, न्यू आदर्श नगर, जवाहरपुरी और मधुवन कॉलोनी सहित आसपास के कई इलाकों की बिजली आपूर्ति अचानक ठप हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय मौसम साफ था और कोहरा नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित हुई। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से चले गए, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं।सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और एहतियातन पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। रातभर बिजली गुल रहने के कारण सोमवार सुबह इन इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई, जिससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि सड़क किनारे खुले नाले और पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन और रोडवेज विभाग से मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने और खुले नालों को ढकवाने या बैरिकेडिंग कराने की मांग की है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *