बड़नगर : चैत्र मास की प्रतिपदा को हिंदू नवसंवत्सर मनाया
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। पावटा क्षेत्र में राजेंद्र राज तरुण बड़नगर की पहल पर पिछले 04 वर्षो से निरन्तर हिंदू नवसंवत्सर मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में मंगलवार को ग्राम बड़नगर में चैत्र मास की प्रतिपदा को हिंदू नवसंवत्सर के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा दीपोत्सव एवं हिंदू जागरण के नारों और डीजे साउंड पर देशभक्ति गीतों के साथ हिंदू नववर्ष हर्षौउल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर साहित्यकार छाजू सिंह, घनश्याम टांक , मोहन सिंह, रामावतार सिंह, बागाराम थालोड़, कृष्णपाल सिंह शेखावत, सेवानिवृत प्राचार्य रमेश धानका, सुंदर सिंह, रामसिंह, नाहरमल यादव, ओमवीर सिंह, सूरजाराम कुम्हार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुये सभी के लिए सनातन नववर्ष की मंगल कामना की।