बागपत : 2 बच्चों को पेशाब पिलाने का आरोप, हंगामा
बागपत के ढिकोली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां तीन मुस्लिम बच्चों पर दो हिंदू बच्चों को पानी की बोतल में पेशाब मिलाकर पिलाने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद पीड़ित बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि उनके दो बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं। पिछले तीन दिनों से उनकी पानी की बोतल से बदबू आ रही थी। कक्षा दो में पढ़ने वाले एक बच्चे ने इस बोतल से पानी पी लिया, जिसके बाद उसके चेहरे पर संक्रमण के लक्षण दिखने लगे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस पूरी घटना के पीछे गांव का ही एक मौलवी है, जो बच्चों को इस तरह की शिक्षा देने का काम करता है। उन्होंने इस पूरे षड्यंत्र के पीछे के व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य और इंस्पेक्टर के बीच हल्की कहासुनी भी हुई। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी बातचीत कर जानकारी जुटाई।
थाना चांदीनगर के अतर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस से न्याय की मांग की।
पीड़ित बच्चों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने खुद उन तीनों बच्चों को बोतल में पेशाब करते देखा था। इसके बाद उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से शिकायत की। प्रधानाचार्य ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद यह घटना सामने आई।

