google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

बहराइच : बच्ची को उठाकर ले जाने वाले भेड़िए का एनकाउंटर

बहराइच में वन विभाग के शूटर ने एनकाउंटर में आदमखोर भेड़िए को ढेर कर दिया। टीम ने शनिवार शाम को उसकी कमर में गोली मारी। वह 10 कदम चला, फिर गिरा और दम तोड़ दिया।

दो दिन पहले भेड़िया 3 साल की बच्ची को उठा ले गया था। अभी तक मासूम का पता नहीं चला है। वन विभाग की टीम पिछले 2 दिन से इसकी तलाश कर रही थी।

प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 4 बजे लोधन पुरवा से एक किलोमीटर दूर भेड़िए की लोकेशन मिली। टीम ने पहले उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन जब वह भागने लगा तो उसे गोली मार दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामला कैसरगंज तहसील के लोधन पुरवा गांव का है।

लोधन पुरवा में गुरुवार सुबह 3 साल की मासूम जाह्नवी को उसकी मां के सामने भेड़िया उठा ले गया था। संतोष की बेटी जाह्नवी घर के अन्य बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी। मां सीमा पास में घर का काम कर रही थीं। उसकी ताई भी वहीं बैठी थीं। तभी घर से करीब 50 मीटर दूर गन्ने के खेत से एक भेड़िया निकला और जाह्नवी को अपने जबड़ों में दबाकर खेतों की ओर भाग गया।

परिवार के सदस्यों ने भेड़िए का पीछा किया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल सका। बच्ची के बाबा सजन लाल ने बताया था- सुबह करीब 9 बजे जाह्नवी गेंद उठाने के लिए थोड़ी आगे बढ़ी थी, तभी भेड़िया उसे उठा ले गया था। घटना के 48 घंटे बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा हे। वन विभाग और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। बहराइच में 13 दिन पहले वन विभाग की टीम ने बच्ची का उठाकर ले जाने वाले एक भेड़िए का एनकाउंटर किया था। वन विभाग के शूटर ने घटना के 11 घंटे में ही उसे मार गिराया था। सुबह मां के बगल में सो रही डेढ़ साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया था। जैसे ही भेड़िए ने बच्ची को जबड़ों में दबोचा, वह चीख पड़ी। इसके बाद मां की नींद खुल गई। मां ने शोर मचाया।

परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े, लेकिन भेड़िया बच्ची को लेकर जंगल की तरफ भाग गया। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मांस के कुछ टुकड़े मिले थे। कुछ जगह खून के धब्बे भी नजर आए थे। हालांकि, अभी तक बच्ची का शव नहीं मिला है।

घटना बहराइच मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर कैसरगंज के कंदौली गांव में हुई थी। घटना के बाद से पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर डटी थी। ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से हमलावर भेड़िए की सर्चिंग की गई थी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *