Sports

Bajrang Punia: मैं अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटा रहा हूं, लिखा पोस्ट

Share News

नई दिल्ली. पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कहा कि वे अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटा रहे हैं. उन्होंने खुद ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. खेल मंत्रालय ने पूनिया के इस कदम पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है. पीटीआई ने खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा कि पद्मश्री लौटाना बजरंग पूनिया का निजी फैसला है. उन्होंने यह भी कहा कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से हुए हैं, इस पर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है. सूत्र ने आगे बताया कि वे बजरंग पूनिया से पद्मश्री लौटाने के फैसले को पलटने के लिए समझाने का प्रयास करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *