google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

Banke Bihari Temple:  बांके बिहारी मंदिर में अब नहीं लगेगी भीड़

Banke Bihari Temple: वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर की विशेष मान्यता और लोकप्रियता है. ये मंदिर कई चमत्कारों से भरा हुआ है और शायद इसी वजह से देश-विदेश से लोग यहां दर्शन करते आते हैं. बांके बिहारी मंदिर में भगवान बांके लाल का प्राकट्य उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष की भांति इस साल भी मनाया जाएगा. ठाकुर बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इन्हीं सब को लेकर मथुरा में बांके बिहारी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. करीब 16 विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को काबू करने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग करने का निर्णय लिया गया. कहा जा रहा है कि ये सुविधा होली से शुरू हो सकती है. साथ ही प्राकट्य दिवस बिहार पंचमी पर की जाने वाली व्यवस्थाओं और खर्चे पर भी चर्चा हुई.

गौरतलब है, बांके बिहारी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की आठवीं बैठक हुई थी. इस दौरान तय किया गया कि बांके बिहारी जी का प्राकट्य उत्सव भव्यता से मनाया जाए. पिछले वर्ष शोभायात्रा और मंदिर पर की गई सजावट पर 4 लाख 60 हजार रुपये खर्च किए गए थे. जबकि इस बार 7 लाख रुपये खर्च करने की बात कही गई है. वहीं, मंदिर के खातों की जांच कर रही सीए की टीम को पिछले वर्षों में सिक्योरिटी एजेंसी के भुगतान में गड़बड़ी मिली हैं. अध्यक्ष ने इस मामले में प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही सीए की टीम से फाइनल रिपोर्ट मांगी है. बैठक गुरुवार को अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में शहीद लक्ष्मण सभागार में संपन्न हुई.

कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायधीश हाई कोर्ट अशोक कुमार ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए चर्चा की गई. इसके लिए सबसे पहले लाइव स्ट्रीमिंग कराई जाएगी. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 2 कंपनी आई थी, जिसमें से सुयोग्य मीडिया को चयनित किया है. यह कंपनी खुद के खर्चे पर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था करेगी. उम्मीद है होली तक लाइव दर्शन की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इससे भक्त घर बैठे दर्शन कर सकेंगे और भीड़ नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी.

वहीं, कमेटी के कार्यालय में हुई मीटिंग में सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए गए. इसके बाद तय किया गया कि ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के परिसर की सुव्यवस्थित सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. इसके लिए प्रेशर मशीन, वैक्यूम क्लीनर, फ्लोर क्लीनिंग मशीन और अन्य उपकरण खरीदने और उनका उपयोग करने के लिए तकनीकी रूप से सक्षम अस्थाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *