google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

बांके बिहारी मंदिर घेरा, IED ब्लास्ट, 150 कमांडो मथुरा पहुंचे, मॉक ड्रिल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मथुरा आ सकते हैं। हालांकि, इसकी तारीख अभी घोषित नहीं आई है। इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने मॉक ड्रिल की। 150 से अधिक NSG कमांडों हथियार लेकर आधी रात बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। इलाके की लाइट काट दी गई।

NSG कमांडो ने मंदिर को चारों तरफ से घेर लिया। कोने-कोने की तलाशी ली गई। आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई। संदिग्धों को पकड़ा गया। IED ब्लास्ट होने पर तत्काल कैसे राहत पहुंचाई जाए, इसकी प्रैक्टिस की गई। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को फोन कर बांके बिहारी मंदिर में ब्लैक आउट की जानकारी दी गई।

सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर ही फायर ब्रिगेड की टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। स्ट्रेचर से एक घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस तक लाया गया। करीब 6 घंटे तक ऑपरेशन चला। उसके बाद टीम वापस लौट गई। इस दौरान मंदिर परिसर पर गहमागहमी बनी रही।

अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला…

  • रात 10 बजे बांके बिहारी मंदिर में ब्लैकआउट: रात में करीब 10 बजे NSG की टीम 15 गाड़ियों से बांके बिहारी मंदिर पहुंची। फोन कर इलाके की लाइट कटवाई गई। बांके बिहारी मंदिर के पूरा इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया। कमांडो ने मंदिर परिसर को चारों तरफ से घेर लिया।
  • आतंकी हमले का सीन रिक्रिएट किया: मॉकड्रिल के दौरान एक काल्पनिक आतंकी हमले का सीन रिक्रिएट किया गया। दिखाया गया कि चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। NSG कमांडोज ने तीन गंभीर घायलों को स्ट्रेचर के जरिए एम्बुलेंस तक पहुंचाया। एक घायल का प्राथमिक इलाज मंदिर परिसर के भीतर ही किया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड विभाग और स्थानीय पुलिस की टीमें भी मौके पर मुस्तैद रही।
  • मंदिर में हर संदिग्ध चीज की तलाशी: श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के बाद कमांडोज ने मंदिर, प्रवेश और निकास द्वार चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। देखा गया कि कोई संदिग्ध वस्तु मंदिर में छिपाकर रखी तो नहीं गई है। इसके बाद गलियों का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया। आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की।

सुबह 3 बजे वापस लौटे कमांडो, 6 घंटे चला ऑपरेशन रात में करीब 3 बजे ऑपरेशन खत्म हुआ। 6 घंटे तक ये ऑपरेशन चला। उसके बाद टीम वापस लौटी। सूत्रों के मुताबिक, शाह के संभावित दौरे और नए साल के बाद से मथुरा आने वाले पर्यटकों की बढ़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं।

रोजाना बड़ी तादाद में श्रद्धालु मथुरा के मंदिरों में दर्शन करने आ रहे हैं। ऐसे में मॉक ड्रिल के जरिए इमरजेंसी वाले हालात से निपटने की तैयारी परखी गई। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके। रिस्पांस टाइम कम किया जा सके। इसकी पड़ताल के लिए सुरक्षा बलों ने ये ऑपरेशन चलाया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *