Live News

बार एसोसिएशन चुनाव तीसरी बार निरस्त: हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर रुकवाई मतगणना, जीते हुए प्रत्याशियों में आक्रोश

जिला बार एसोसिएशन पर कब्जे की रार थमने का नाम नहीं ले रही है। दिसंबर 2024 से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया 5 महीने बाद भी पूरी नहीं हो सकी है। कल जिला बार एसोसिएशन का चुनाव हाईकोर्ट के निर्देश पर तीसरी बार कराया गया।

देर शाम मतगणना भी हुई , जिसमें अध्यक्ष पद पर सुमन सिंह राघव ने रविन्द्र शर्मा को मात दी तो वहीं महासचिव पद पर अमित चौहान ने उमेश कौशिक और धर्मेंद्र खालौर को शिकस्त देकर जीत दर्ज की। इसके बाद देर रात करीब 10 बजे अन्य पदों के लिए मतगणना रुकवा दी हैं।

आज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और जिला कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतगणना होनी थी, लेकिन एल्डर्स कमेटी ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए आज मतगणना नहीं करवाई और हाईकोर्ट के आदेश में इस चुनाव को निरस्त बताया है। एल्डर्स कमेटी ने डीएम और एसएसपी बुलंदशहर को निरस्तीकरण का पत्र भेजकर मतगणना रुकवा दी।

फिर से चुनाव की सुगबुगाहट अब चौथी बार जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष रामपाल सिंह ने जिलाधिकारी को हाईकोर्ट का आदेश सौंपते हुए पत्र लिखा है कि जिला बार एसोसिएशन के 2024-25 के चुनाव हाईकोर्ट के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में बनाई गई एल्डर्स कमेटी द्वारा 17 अप्रैल को सम्पन्न कराए गए।

17 अप्रैल को ही चुनाव पर रिट याचिका संख्या 11333/25 के द्वारा निरस्तीकरण की सूचना मिली है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सर्वसम्मति से चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाई जाती है। उन्होंने डीएम और एसएसपी से मतपेटिका की सुरक्षा सुनिश्चित करने और एल्डर्स कमेटी की सुरक्षा व्यवस्था करने को भी आग्रह किया गया है।

गुंडागर्दी हो रही : अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन के कल हुए चुनाव के बाद जीते अध्यक्ष सुमन सिंह राघव ने कहा कि सरेआम गुंडागर्दी की जा रही है। जानबूझकर चुनाव टाला जा रहा है। अब तीसरी बार चुनाव को जानबूझकर निरस्त किया गया है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *