google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

बाराबंकी : पुल तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बची

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जी हां…बुढ़वल रेलवे ओवरब्रिज पर एक तेज रफ़्तार डंपर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ 25 फीट नीचे सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. हादसे के समय जिस ट्रैक पर ट्रक गिरा, वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, नहीं तो भारी जनहानि हो सकती थी.

हालांकि, पास वाली लाइन पर अमृतर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस खड़ी थी, जो इस दुर्घटना की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई. ब्रिज का कुछ मलबा ट्रेन पर जरूर गिरा, लेकिन गाड़ी के डिब्बों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, पुलिस और रेलवे टीम ने बचाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया था, जिसे पुलिस, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा. SP बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन सुरक्षित है और रेलवे ने तुरंत वैकल्पिक ट्रैक व इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन संचालन सुचारू करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

जानकारी के मुताबिक, डंपर में प्लाई बोर्ड लदे हुए थे. वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और पुल से नीचे ट्रैक पर गिर गया. हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को ट्रैक से हटाने का अभियान शुरू किया, ताकि जल्द से जल्द रेल परिचालन सामान्य किया जा सके.
कई ट्रेनें प्रभावित, स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़
दुर्घटना के चलते इस रूट पर रेल संचालन बाधित हो गया. गोंडा स्टेशन पर सप्तक्रांति सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें रोकी गईं. ART (एक्सीडेंट रिलीफ टीम) को गोंडा से मौके पर भेजा गई और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था. बाराबंकी–फतेहपुर मार्ग पर भी कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही.

जानें क्या कहां प्रत्यदर्शी प्रकाश मिश्रा ने?
प्रत्यदर्शी और यात्री प्रकाश मिश्रा फोन पर बातचीत में बताया कि ट्रेन बुढ़वल रेलवे स्टेशन से गोंडा की तरफ बढ़ रही थी कि तभी अचानक एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. इसी दौरान एकाएक झटका महसूस हुआ. ऐसा प्रतीत हुआ कि इमरजेंसी ब्रेक लगाकार ट्रेन को रोका गया था. इस पूरे वाक्या के बाद पैसेंजर घबरा गए और कोचों में अफरा-तफरी फैल गई थी.

हालांकि, अंधेरा ज्यादा था इसलिए बाहर क्या हुआ कुछ साफ-साफ दिखा नहीं. लेकिन, लोगों ने बताया कि ट्रक ब्रिज की दीवार को तोड़ते हुए सीधे ट्रैक पर आ गिरा था. इस वजह से ट्रेन थोड़ी लेट भी हो गई. उन्होंने बताया कि करीब 1 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन वहां से रवाना हुई.

photo- AI

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *