बरेली : BLO को ड्यूटी के दौरान आया हार्टअटैक
यूपी में SIR ड्यूटी में लगे अब तक 4 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। आज बरेली में BLO सर्वेश कुमार गंगवार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आ गया। उनकी मौत हो गई है। इससे पहले लेखपाल और टीचर ने सुसाइड कर लिया था, जबकि एक शिक्षामित्र की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी।
इधर, नोएडा में महिला टीचर के इस्तीफा देने के बाद अब एक महिला शिक्षामित्र ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में लिखा- 20 सालों से मैं पढ़ा रही हूं, लेकिन पिछले कुछ समय से परिस्थितियां बेहद कठिन हो गई हैं। मुझे चुनाव अभियान के SIR कार्य में बीएलओ बनाया गया है, जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। अधिकारी शिक्षकों पर दबाव बनाकर जबरन काम करवाने को मजबूर कर रहे हैं।
फतेहपुर में लेखपाल का शव घरवालों ने 30 घंटे बाद घर से उठने दिया। दरअसल, बहन अमृता सिंह की मांग थी कि कानूनगो शिवराम पर मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके बाद आज सुबह बिंदकी थाने में पुलिस ने बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। लेखपाल SIR ड्यूटी में लगे थे। उन्होंने शादी से एक दिन पहले सुसाइड किया था। बहन ने कानूनगो पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
इधर, प्रयागराज DM मनीष वर्मा ने SIR में लापरवाही बरतने पर 40 BLO का वेतन रोक दिया है। वहीं, गोंडा में जहर खाकर जान देने वाले विपिन का शव घर पहुंच चुका है। सपा जिलाध्यक्ष ने टीचर की शव यात्रा में कंधा दिया। थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बरेली में ड्यूटी के दौरान 47 साल के टीचर सर्वेश कुमार गंगवार को हार्ट अटैक आ गया। उनकी मौत हो गई है। टीचर की मौत की सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि अधिकारी गाली देते है। काम करना मुश्किल हो गया है।
सरकार को एक करोड़ मुआवजा देना चाहिए। है। लोग रात के 12 बजे तक काम कर रहे है फिर भी अधिकारी हमे गालियां देते है। एक महीने का समय बहुत कम दिया गया है।

