बरेली : कैफे में चल रही छात्रा की बर्थडे पार्टी, मुस्लिम युवकों को पीटा
बरेली, एक रेस्टोरेंट में एक नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसी दौरान “जय श्री राम, जय भवानी और नमो पार्वतीपतेय हर हर महादेव” के नारे लगाते हुए करीब 50 बजरंग दल के कार्यकर्ता रेस्टोरेंट में पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए वहां मौजूद दो मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना के बाद रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों मुस्लिम छात्रों को हिरासत में ले लिया। यह पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित रेस्टोरेंट का है।
शनिवार शाम राजेंद्रनगर स्थित ‘द डेन कैफे एंड रेस्टोरेंट’ में एक नर्सिंग की छात्रा अपने 10 दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गई थी। इसमें 6 लड़कियां और 4 लड़के शामिल थे, जिनमें दो मुस्लिम युवक शान और वाकिफ भी थे। इसी दौरान अचानक 50 से अधिक बजरंग दल के कार्यकर्ता “जय भवानी” और “नमो पार्वतीपतेय हर हर महादेव” के नारे लगाते हुए पुलिस के साथ रेस्टोरेंट में दाखिल हो गए।
इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दोनों मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का दृश्य देखकर नर्सिंग छात्रा दहशत में आ गई और रोने लगी। वह लगातार कार्यकर्ताओं से विनती करती रही कि उसके दोस्तों को न मारा जाए, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य लोग भी भयभीत हो गए और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने लव जिहाद के आरोपों की जांच की
कैफे में हंगामे की सूचना मिलते ही डायल 112 और प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों की मौके पर जांच की, लेकिन सभी आरोप निराधार पाए गए।
छात्रा ने पुलिस को बताया- यह केवल बर्थडे पार्टी थी और वहां किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि नहीं हो रही थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज वहीं रेस्टोरेंट संचालक शैलेंद्र गंगवार ने भी प्रेमनगर थाने में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में लिखा है-ऋषभ ठाकुर और दीपक पाठक अपने 20–25 कार्यकर्ताओं के साथ रेस्टोरेंट में आए और जमकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने रेस्टोरेंट में बर्थडे मना रहे लोगों और स्टाफ के साथ मारपीट की। इसके साथ ही रेस्टोरेंट में काफी तोड़फोड़ भी की गई।
कैफे कर्मचारी और 2 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया- राजेंद्रनगर क्षेत्र के एक कैफे में एक छात्रा अपना जन्मदिन मना रही थी। कार्यक्रम में 6 लड़कियां और 4 लड़के शामिल थे, जिनमें दो लड़के दूसरे समुदाय से थे। इसी दौरान हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोग मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए लव जिहाद का आरोप लगाया। सूचना पर डायल 112 और प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में लव जिहाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
हालांकि, मामले में कैफे के एक कर्मचारी और दोनों लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अन्य सभी छात्र-छात्राओं को उनके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

