बरेली : लव-जिहाद, शादी का झांसा देकर फंसाया
बरेली में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पवन बनकर शोएब अब्बासी नाम के युवक ने हिंदू युवती को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती को जब इस बात की जानकारी हुई, तो वो शोएब के घर पहुंची। जहां उसने और उसके घरवालों ने युवती को मारा-पीटा और घर से निकाल दिया।
साथ ही शोहब ने उसे धमकी दी कि अब तुम्हें मुसलमान बनना पड़ेगा। अगर तुम इस्लाम कबूल नहीं करोगी, तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा और तुम्हें कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा।
पवन नाम बताकर भरोसा जीता
पीड़ित युवती बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर की रहने वाली है। युवती 12 वीं की छात्रा है। जबकि आरोपी शोएब अब्बासी जोगीनवादा का रहने वाला है। वो 10वीं पास है और डेयरी पर काम करता है।
युवती ने बताया- एक पार्टी के दौरान मेरी मुलाकात पवन नाम से परिचय देने वाले युवक से हुई थी। उसी दौरान उसने मेरा नंबर ले लिया। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई। इसके बाद उसने प्यार का इजहार किया। हम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं।
शादी का झांसा देकर होटल में बुलाता रहा
पीड़िता का आरोप है कि शोएब ने लगातार शादी का भरोसा देकर मुझे होटल बुलाया और कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। वो लगातार मेरा शारीरिक शोषण करता रहा और शादी की बात पर टालमटोल करता रहा।
युवती ने कहा- ये मामला सिर्फ धोखे तक सीमित नहीं रहा है। शोएब ने करीब एक साल तक मेरा शारीरिक शोषण किया है। जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो उसने जबरन मेरा गर्भपात भी कराया। जब मैंने जांच-पड़ताल की और शोएब के घर पहुंची तो उसे पता चला कि वह मुस्लिम है।
उसका नाम पवन नहीं शोएब है। और तो और वो पहले से शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं। यह जानकर मैं पूरी तरह टूट गई। मेरे तो पैरों तले जमीन ही खिसक गई और होश ही उड़ गए। जब मैंने शोएब का विरोध किया। तो शोएब और उसके परिवारवालों ने भी मुझे मारा-पीटा भी। फिर मुझे घर से भगाया भी।
मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा- अब तो तुम्हें सब पता चल ही गया है। तो अब तुम्हें मुसलमान बनना पड़ेगा। अगर तुम इस्लाम कबूल नहीं करोगी न, तो मैं तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ूंगा। हर जगह बदनाम कर दूंगा।
युवती ने कहा- मैं कई बार शोएब की एफआईआर लिखाने थाने गई। लेकिन पुलिस वालों ने मेरी एक नहीं सुनी। मेरी सुनवाई नहीं हो रही।
मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार
पीड़िता बोली- मैं दर-दर भटक रही हूं और न्याय की मांग कर रही हूं। मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई है। जिससे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बारादरी की रहने वाली युवती आज प्रार्थना पत्र लेकर आई थी। उसने आरोप लगाया है कि एक शोएब नाम के लड़के ने अपनी पहचान छिपाकर उसे फंसाया है। मामले की जांच के आदेश बारादरी पुलिस को दिए गए है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।

