Latest

बेगूसराय :- मारवाड़ी युवा मंच 40वा स्थापना दिवस के मौक़े पे मारवाड़ी युवा मंच ने किया गौ सेवा

Share News
5 / 100

बेगूसराय, शाखा ने मारवाड़ी मोहल्ला स्थित गौशाला मे गौ सेवा किया। गौ-सेवा में हरी सब्जियां,रोटी,गुड़ खिलाई। मंच के अध्यक्ष चेतन ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच के मंच स्थापना दिवस के अवसर पे गौ सेवा कार्यक्रम किया गया । गौसेवा पुण्य का काम है, इससे वरदान और धन दाेनों की प्राप्ति होती है। ’गौ सेवा से बढकर कोई सेवा नहीं गाय के शरीर में 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास माना जाता है, इसलिए इसे गौ माता कहा गया है।


इस मौक़े पे अध्यक्ष चेतन हिसारिया, उपाध्यक्ष रवि रुंगटा , सचिव गौरव भारद्वाज , सह-सचिव अनुराग रुंगटा, कोषाध्यक्ष अंकित मेगोटिया, मीडिया प्रभारी अंकित गोयनका , राहुल तुलसियाँन, गौरव हिसारिया ,अनुराग भारतीया आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *