टसकोला में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। ग्राम टसकोला के जीण माता मंदिर में वयोवृद्ध रामचंद्र सिंह की अध्यक्षता में भाजपा लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद स्वामी व मुख्य वक्ता लीलाराम गुरुजी ने संबोधित करते हुए जानकारी दी, कि केन्द्र सरकार द्वारा एक से ज्यादा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के पास जाकर कार्यकर्ताओं को उनके आंकड़े जुटाने है और सभी लाभार्थियों तक हर बूथ व हर घर तक सम्पर्क करना है, जितने भी लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है उनका एक मिनट का वीडियो बनाकर नमों व सरल ऐप में अपलोड करना है और सरकार द्वारा जारी नम्बर पर मिस्ड कॉल करके उसे रजिस्टर करवाना है। कार्यक्रम में शक्ति केंद्र संयोजक ओम प्रकाश सिंह, सरपंच प्रकाश सिंह, हवलदार मुरारी लाल स्वामी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष किशन सिंह, सिद्धार्थ टोरड़ा, नितिन सिंह शेखावत, महिपाल सिंह, लीलाराम शर्मा, बुधराम कुमावत, रवि प्रकाश भारद्वाज, कजोड़ स्वामी, बिरजू सिंह, श्रवण चौहान, हरवीर सिंह, विजय गुर्जर, ओमप्रकाश स्वामी सहित अन्य मंडल कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद एवं राष्ट्र गान के साथ किया गया।